अक्षय और तापसी का डिफेंस गिफ़्ट सभी महिलाओं के लिए
- - Advertisement - -
इस साल आ रहे वुमन्स डे पर खिलाड़ी अक्षय कुमार और तापसी पन्नू सभी महिलाओं के लिए एक ख़ास गिफ़्ट देने जा रहे हैं। हाल ही अक्षय कुमार ने एक विडियो अपने ट्विटर अकाउंट पर डाला है जिसमें तापसी पन्नू लड़कियो को अपनी रक्षा ख़ुद करने की टिप्स देती नज़र आ रही हैं। इसमें अक्षय कुमार ने भी एक्ट किया है जिसका रिएक्शन तापसी पन्नू देती नज़र आ रही हैं।
अक्षय ने अपने ट्विट में लिखा’”Don’t just freeze…ACT & REACT coz ur biggest weapon is with YOU! Watch, learn & show your move with #KohniMaar! Kya pata kab kaam aa jaye.”
बता दें अक्षय और तापसी की फिल्म ‘नाम शबाना’ 31 मार्च को रिलिज़ होने जा रही है जो फिल्म ‘बेबी’ का सिक्वल है ।
Don't just freeze…ACT & REACT coz ur biggest weapon is with YOU! Watch, learn & show your move with #KohniMaar! Kya pata kab kaam aa jaye pic.twitter.com/ugDEtRvouz
— Akshay Kumar (@akshaykumar) March 6, 2017
- - Advertisement - -