अखबारों ने भी मनाया था आजादी का जश्न
अखबार आज जितना स्वतंत्र दिखता है, आजादी की जंग में यह उतनी ही पाबंदियों में था। उस समय इसमें न तो कोई मनोरंजक सामाग्री होती थी और न ही यह कमाई का जरिया था। तब ये अखबार क्रांतिकारी योद्धाओं का हथियार मात्र हुआ करते थे जिनके माध्यम से ये योद्धा लोगों और घटनाओं से जुड़ते थे और उन्हें आजादी के लिए प्रेरित करते थे। आजादी की लड़ाई में भाग लेने वाला कोई भी ऐसा योद्धा नहीं था जिसने अखबारों के जरिए अपनी बात कहने का प्रयास न किया हो। इन योद्धाओं के तमाम प्रयासों के बाद आखिरकार 15 अगस्त 1947 को भारत आजाद हुआ। ऐसे में यह जानना हम सभी के लिए रोचक होगा कि आजादी के दिन अखबारों में क्या छपा था? तो आइए हम आपको दिखाते हैं आजादी के दिन छपे अखबारों की तस्वीरें…
<
>
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...