अपने जन्मदिन के दिन भी देगें टक्कर नडाल
बुधवार को नडाल और जोकोविच के बीच मुकाबला
फ्रेंच ओपन के पुरूष एकल क्वार्टर फाइनल में बुधवार को क्ले कोर्ट के बादशाह माने जाने वाले रफाल नडाल और विश्व नंबर एक खिलाड़ी सर्बिया के नोवाक जोकोविच के बीच मुकाबला होगा। जी हां, बुधवार को ही नडाल का 29वां जन्मदिन भी है। खास बात तो ये है कि उन्हें अपने जन्मदिन के अवसर पर ही ये मुकाबला खेलना होगा।
नडाल के लिए सबसे मुश्किल मुकाबला
नौ बार फ्रेंच ओपन विजेता नडाल ने कहा “ये मेरे करियर का सबसे मुश्किल क्वार्टर फाइनल मुकाबला होगा।”
जोकोविच को नडाल के खिलाफ मानसिक तैयारी करनी होगी
जोकोविच ने भी माना कि नडाल के खिलाफ फ्रेंच ओपन में खेलना बड़ा मुश्किल होता है। उन्होंने कहा, “नडाल के खिलाफ क्वार्टर फाइनल मुकाबले में उतरने के लिए अलग मानसिक तैयारी करनी पड़ेगी।”
नडाल की ये हैं कुछ खास बातें
– नडाल को लाल बजरी का बादशाह कहा जाता है, उन्होंने 9 बार फ्रेंच ओपन जीतने का रिकॉर्ड भी बनाया है।
– 15 साल की उम्र में प्रोफेशनल खिलाड़ी बन गए थे।
– 17 साल की उम्र में रोजर फेडरर को पहली बार हराया।
– 14 ग्रैंड स्लेम सिंगल्स जीते।
– 27 बार वर्ल्ड टूर मास्टर 1,000 खिताब जीता।
– लगातार 10 सालों में कम से कम एक ग्रैंड स्लेम जीतने वाले अकेले खिलाड़ी।
वहीं भारत की सानिया मिर्जा महिला डबल्स मुकाबले में अपनी जोड़ीदार मार्टिना हिंगिस के साथ सफारोवा-माटेक सैंड्स की जोड़ी से भिड़ेंगी।
- - Advertisement - -