अपने मुंह पर करती है ऐसी कलाकारी, देखकर बने कई दीवाने
इस लड़की को मिनिएचर पोट्रेट बनाने का शौक है। वह किसी और के चेहरे या चीज पर नहीं बल्कि अपने ही मुंह पर इन्हें बनाती है। लॉरा जेंकिंसन लंदन में रहती है। वो एक मेकअप आर्टिस्ट है और अपनी ठुड्डी पर कमाल की कलाकारी कर लेती है। इन्हें इंस्टाग्राम पर हर रोज 1500 से भी ज्यादा लाइक मिलते हैं। वे किसी भी चीज की चित्रकारी अपने मुंह पर कर सकती हैं वो चाहें कोई काटूर्न कैरेक्टर हों या फिर कोई सेलिब्रिटी। कैसे करती हैं ये कलाकारी देखिए इन तस्वीरों में।
|