अपने सुहाने सफर के लिए ऐसे करें पैसे की बचत
आप छुट्टियां बिताने कहीं घूमने जाना चाहते हैं तो जाहिर है आपको काफी पैसों की जरूरत पडऩे वाली है। साल में एक बार किसी बड़े टूर पर जाने का सपना हर किसी का होता है। ऐसे में आपका ये सपना पूरा हो सकता है, अगर आप शुरू से ही थोड़ा पैसा बचाते हैं तो। अपने टूर को यादगार बनाने के लिए पैसा बचाना कोई बहुत ज्यादा कठिन काम नहीं है। हम आपको बताते हैं टूर के लिए पैसे बचाने के कुछ आसान टिप्स, जिससे आपका सफर बने यादगार और आसान।
– अगर आप किसी टूर पर जा रहे हैं तो सबसे पहले बात आती है आपके बयूटी ट्रीटमेंट की। तो बेहतर है कि किसी पार्लर में हजारों रूपए करने के बजाए आप मेनीकयोर, पेडीकयोर, फेशियल आदि जैसे ट्रीटमेंट घर में खुद ही कर लें। इससे आपका पैसा बचेगा भी और कोई नुकसान भी नहीं है।
– अगर आपका पहले से ही किसी लंबे टूर पर जाने का प्लान है तो बेहतर है कि प्लेन की टिकट कुछ महीने पहले से ही बुक करा लें। अगस्त और सितंबर का पहला हफता टिकट बुक कराने के लिए काफी सस्ता माना जाता है। इस समय आपको कई डिस्काउंट्स भी मिल जाते हैं।
– गर्मियों की सभी चीजें जैसे सनस्क्रीन, लोशन, गॉगल्स, स्विमवियर आदि को सितंबर के दौरान लगने वाली सेल में भी खरीद डालें। इससे आपकी काफी बचत होगी।
– ज्यादा लगेज करना आपकी जेब पर भारी पड़ सकता है। इसलिए वही सामान ले जाएं, जिसकी सबसे ज्यादा जरूरत पडऩे वाली है।
– कहीं घूमने जा रहे हैं तो अपना व्हीकल भूल के भी ना ले जाएं। हर जगह इनका पार्किंग चार्ज बहुत ज्यादा होता है जो आपके बजट पर भारी पड़ सकता है। बेहतर होगा कि आप अपने किसी रिलेटिव को एयरपोर्ट या स्टेशन पर ड्रॉप करने को कहें या फिर पबिलक ट्रांसपोर्ट यूज करें।
– अपने डेस्टीनेशन का अच्छा सा मैप तैयार करें और टैकसी या गाइड करने के बजाए खुद ही अपने पंसदीदा डेस्टीनेशन्स घूमें। इससे आपके काफी पैसे की बचत होगी।
– लकजरी होटल में ब्रेकफास्ट और डिनर पर खर्च करने के बजाए आप उस जगह के लोकल फूड का मजा लें या फिर रूम में ही कुछ कुक करें। इसमें बचाया हुआ पैसा आप अपनी ट्रेवलिंग पर खर्च कर सकते हैं। यकीन मानिए इन टिप्स से आपकी ट्रिप काफी रोचक और यादगार बन जाएगी।
|