अब ऑनलाइन कराएं पूजा-अर्चना, एक क्लिक पर ऑर्डर करें पूजन- सामग्री
हर व्यक्ति के अंदर भक्ति का एक विश्वास होता है आराध्य के प्रति समर्पण होता है। किसी ने भगवान को नहीं देखा लेकिन उन्हें विविध रूप से नमन करते हैं। लेकिन आज समय की बहुत कमी है और श्रद्धा को थामे रखना भी बहुत जरूरी है। ऐसे में हर लिहाज से मददगार साबित हो रहा है इंटरनेट। जी हां, बाजार में एक ऐसी ई-कॉमर्स कंपनी दस्तक दे चुकी है जो खासतौर पर पूजन सामग्री व पंडित की सेवाएं उपलब्ध कराने के साथ ही नवरात्रों के अलावा बड़े त्योहारों और पर्व पर हैवी डिस्काउंट के ऑफर भी देती है। उदाहरण के लिए माता के विधि-विधान से पूजन के लिए हमें हवन सामग्री के अलावा चुनरी, लौंग , इलायची, कपूर, शहद, सुपारी , जौ, लाल कपड़ा, कलावा , जनेउऊ से लेेकर गोबर के उपले तक करीब दो दर्जन चीजों की जरूरत होती है। लेकिन जब आपको पास पूजन सामग्री किट मौजूद हो, वो भी वाजिब दाम में तो जाहिर है आप दुकानो पर भटकना नहीं चाहेंगी। इसक आकर्षक पैकेजिंग भी लोगों को बहुत लुभाती है।
पंडितों की भी कराएं बुकिंग-
बस एक क्लिक पर आप इसे ऑडर क सकती हैंं। अगर आपको इस किट में शामिल सामग्री के अतिरिक्त पूजा के लिए किसी खास चीज की भी जरूरत है तो आप पूजन सामग्री किट में उसे भी जोड़ सकती हैं। । अगर आपकेो मंदिर सेट करना है तो मनपंसद मेटल में देवी-देवताओं की मूर्तियों से लेकर शंख , दीपक ,रूई ककी बाती, रूद्राक्ष आदि की भी व्यापक रेंज उपलब्ध् है। इन वेबसाइट पर। आप चाहें तो तो महाशिवरात्रि , लक्ष्मी पूजा, सतयनारायश्ण कथा, जन्मदिन पर विशेष पूजा से लेकर ग्रहों की शांति के लिए ई-कॉमर्स कंपनियों के पंडित की बुकिंग भी करा सकती हैं। पूजा करवाने के लिए तय समय पर पंडितजी आपके द्वारा दिए गए पते पर पहुंच जाएंगे। पंडित की दक्षिणा इत्यादि सबकुछ बुिकंग के दौरान ही तय हो जाती है। पेमेंट के लिए डेबिट या क्रेडिट कार्ड से लेकर कैश ऑन डिलीवरी के विकल्पों में से कुछ भी चुन सकते हैं।
आपके नाम से मंदिर में हो जाएगी पूजा-
अगर आप किसी खास मंदिर में पूजा -अर्चना कराना चाहती हैं , पर समय की कमी के कारण वहां पुहंच पाने में असमर्थ हैं तो परेशान होने की जरूरत भी नहीं है। कुछ ऐसी वेबसाइट मौजूद हैं, जो बनारस के काशी विश्वनाथ मंदिर, संकटमोचन हनुमान मंदिर सहित देश के प्रमुख मंदिर में आपके नाम से पूजा कराने के बाद प्रसाद आपके द्वारा दिए पते पर पहुंचाने की सुविधा उपलब्ध कराती हैं। शादी मे अड़चन आ रही है या स्वास्थ्य खराब है , अपनी जरूरत के मुताबिक किसी भी समस्या के निवारण के लिए आप अपनी श्रद्धा से जुड़े इन मंदिरो में पूजा करवा सकती हैं। इस तरह आपका वहां आने-जाने और ठहरने का खर्च भी बच जाएगा , और पूजा कराने का आपका संकल्प भी पूरा हो जाएगा।
|