अब केजरीवाल के खिलाफ दर्ज हुई FIR
दिल्ली महिला आयोग में कथित भर्ती घोटाले में एक नया मोड़ आ गया है। दिल्ली महिला आयोग की अध्यक्ष स्वाति मालीवाल पर एफआईआर दर्ज होने के बाद अब सीएम अरविंद केजरीवाल का नाम सामने आया है। दरअसल एंटी करप्शन ब्रांच ने केजरीवाल के खिलाफ नामजद एफआईआर दर्ज की है। केजरीवाल पर भ्रष्टाचार ,विश्वासघात और आपराधिक षड्यंत्र की धाराओं के तहत केस दर्ज किया गया है। अपने खिलाफ दर्ज हुई एफआईआर से केजरीवाल का गुस्सा फूट पड़ा। उन्होंने पीएम मोदी पर निशाना साधा है। कहा कि एसीबी ने पीएम मोदी के इशारे पर उनका नाम एफआईआर में डाला है। केजरीवाल ने एक प्रेस कॉन्फ्रेस की। इस कॉन्फ्रेस में केजरीवाल ने पूछा ”मेरा कसूर क्या है पूरी एफआईआर में इस बात का जिक्र नहीं किया गया है कि मेरा रोल क्या है। एक मुख्यमंत्री का नाम डालने से पहले तो दस बार सोचना चाहिए था। जांच रिपोर्ट में मेरा नाम नहीं है लेकिन अपराधियों की सूची में है।” बता दें कि अभी हाल ही में केजरीवाल अपनी जीभ का ऑपरेशन बेंगलुरु से करवा कर लौटे है और उन पर इतना गंभीर आरोप लग गया।
केजरीवाल ने आगे कहा कि ”हम इस बारे में विस्तार से चर्चा करेंगे। विधानसभा का एक विशेष सत्र बुलाएंगे और इस षडयंत्र की पोल खोलेंगे।” महिला आयोग ने कुछ भी गलत नहीं किया है। बता दें कि महिला आयोग की पूर्व अध्यक्ष बरखा सिंह की शिकायत पर एसीबी ने पहले स्वाति मालिवाल के खिलाफ शिकायत दर्ज करवाई थी। बरखा ने अपनी इस शिकायत में आरोप लगाया था कि मालिवाल ने ज़रूरत से ज्यादा 85 लोगों की भर्ती की है। भर्ती करने में नियमों की अनदेखी की गई है।