फेस्टिव सीज़न में वुमंस ट्रेडिशनल आउटफिट्स की बजाए क्रिएटिव और इंडोवेस्टर्न फॉर्म में ड्रेसेस ज्यादा पसंद कर रही हैं। खासतौर पर साड़ी और सूट को भी स्टाइलिश लुक के साथ डिज़ाइन कराती हैं। स्पेशल ओकेज़न में स्पेशल नज़र आएं, इसके लिए साड़ी के साथ ब्लाउज़ विद जैकेट्स का कॉम्बिनेशन किया जा रहा है। हैवी वर्क, फ्लोरोसेंट कलर्स और फॉर्मल लुक देने वाली शॉर्ट जैकेट्स इस सीज़न में सेंटर ऑफ अट्रेक्शन हैं। जरी-जरदोजी वर्क के अलावा क्रोशिया और कटवर्क में भी जैकेट्स को फॉर्मल लुक में डिज़ाइन किया जा रहा है।
राजस्थानी वर्क के साथ जरदोजी
वर्क फैशनेबल और स्टाइलिश आउटफिट के अलावा अब इनोवेटिव कलेक्शन सबसे ज्यादा पसंद किया जाता है। एथनिक लुक देने वाले वनपीस ड्रेस यंग गर्ल्स को सबसे ज्यादा पसंद आ रहे हैं।