अब फैशन मैग्जीन के कवर पेज पर नहीं छाएंगी ये हसीना
सिंगर से फैशन डिजाइन बनीं विकटोरिया बैकहम अब खुद को मैग्जीन के कवर पेज के लिए उम्रदराज मानने लगी हैं। इस कारण से उन्होंने कहा है कि वह अब किसी मैग्जीन के कवर पेज के लिए फोटोशूट नहीं करवाएंगी। उनका मानना है कि अब ग्लॉसी मैग्जीन के कवर पेज पर आने के लिहाज से उम्रदराज हो चुकी हैं। 42 वर्षीय डिजाइनर ने ऐसी बात पहले भी कही थी, लेकिन बाद में वह एक मैग्जीन के कवर पेज पर देखी गई थीं।
फीमेल फस्र्ट डॉट को डॉट यूके में छपी रिपोर्ट के मुताबिक सन अखबार ने विकटोरिया के हवाले से बताया कि जब भी मैंने सुना कि वोग के कवर शूट का मौका है, तो मैंने हमेशा हामी भरी। लेकिन यह मेरा अंतिम है। अब मैं उम्रदराज हो चुकी हूं। निश्चित रूप से यह आखिरी है।
|