रेलवे ने दी सामान्य श्रेणी के यात्रियों को सुविधा, मोबाइल ऐप से भी बुक कर सकते हैं टिकट
नई दिल्ली। भारतीय रेल बुधवार से रेल यात्रियों को एक नई सौगात देने जा रहा है। रेलवे मंत्रालय बुधवार से मोबाइल आधारित पेपरलेस अनारक्षित टिकटिंग एप्लिकेशन शुरू कर रहा है। जनरल टिकट बुक कराने के लिए अब यात्रियों को काउंटर पर जाने की जरूरत नहीं होगी।
किसी भी एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से इस एप को डाउनलोड करें और फिर इस एप के जरिए अपना जनरल टिकट बुक करें। रेलवे के इस एप के जरिए टिकट बुक करने वालों को प्रिंट आउट लेने की भी कोई जरूरत नहीं है। टिकट चेक कराते वक्त आप इसकी सॉफ्ट कॉपी ही अपने मोबाइल फोन पर दिखा सकते हैं। इसलिए इस नई शुरूआत को पेपरलेस टिकटिंग एप्लिकेशन भी कहा जा रहा है।
ऐसे करें एप के जरिए टिकट बुक
एंड्रॉयड मोबाइल फोन पर गूगल एप स्टोर से रेलवे का एप डाउनलोड करें। इसके बाद रेलवे ई-वॉलेट बनाने के लिए एक पंजीकरण आईडी संख्या मिलेगी। ई-वॉलेट को टॉप अप करने के लिए क्रेडिट या डेबिट कार्ड के जरिए आईआरटीसी की वेबसाइट का उपयोग करें। इसका दूसरा विकल्प किसी भी रेलवे स्टेशन के टिकट काउंटर पर भी उपलब्ध होगा, जहां ई-वॉलेट को टॉप अप कराया जा सकेगा। इसके बाद आसानी से जब चाहें तब टिकट बुक कर लें।