अब वृंदावन से डाकिए आपके घर लाएंगे ठाकुरजी का प्रसाद-
जल्द ही आप डाकिया से प्रसिद्ध मंदिरों का प्रसाद भी मंगा सकेंगे। कंठी माला से लेकर ठाकुरजी की श्रृंगार सामग्री की भी भक्तों के पास होम डिलीवरी की जाएगी। धर्मनगरी वृंदावन में भक्तों के लिए जल्द ही ये सुविधा शुरू होने वाली है।
आईडाक विभाग आगरा की पोस्ट मास्टर जनरल मनीषा सिन्हा ने यह जानकारी दी। उन्होंने बताया कि वृंदावन से होम डिलीवरी योजना के माध्यम से भक्तों को आराध्य के करीब लाने में डाक विभाग भी सहभागी बनेगा। विभाग वृंदावन के विभिन्न मंदिरों में लगने वाले भोग प्रसाद, तुलसी कंठी माला, आदि धार्मिक महत्व की वस्तुओं की होम डिलीवरी के संबंध में कार्ययोजना तैयार कर रहा है।
लगेंगे 17 एटीएम-
इसके लिए वृंदावन डाकघर में एटीएम के लिए भी स्थान का चयन कर लिया गया है। उन्होंने कहा कि लोगों का डाकघर से जुड़ाव धीरे-धीरे कम होता जा रहा है। डाकघर की विश्वसनीयता बनाए रखने के लिए नई योजनाओं की ढांचागत तैयारी चल रही है। अब बैंकों की तर्ज पर आगरा, फिरोजाबाद , मैनपुर, एटा, इटावा, मथुरा सहित 17 क्षेत्रों मे एटीएम लगाने की योजना थी, 15 जगहों पर एटीएम लगाए जा चुके हैं।
ये है हेल्पलाइन नंबर-
उन्होंने कहा कि ग्राहकों को बेहतर सुविधाएं देने के लिए डाक विभाग ने हेल्पलाइन नंबर 18001803027 की शुरूआत की है। इस पर लोग कभी भी डाकविभाग या डिलीवरी से संबंधित समस्या बत सकते हैं।
|