अमरनाथ यात्रा के लिए रजिस्ट्रेशन कराने वालों की संख्या एक लाख के पार
दक्षिण कश्मीर हिमालय में स्थित अमरनाथ की इस साल दो जुलाई से शुरू होने वाली यात्रा के लिए अब तक पूरे देश से एक लाख से ज्यादा तीर्थायात्रियों ने रजिस्ट्रे्शन करा लिए हैं। अमरनाथ श्राइन बोर्ड के सीईओ पीके त्रिपाठी ने बताया कि अग्रिम पंजीकरण एक लाख को पार कर गया है। ये पंजीकरण 32 राज्यों और केंद्र शासित प्रदेशों में फैलै पंजाब नेशनल बैंक, जेएंडके बैंक और यस बैंक के 432 बैकों की ब्रांचों के जरिए किए गए हैं।
2 जुलाई से शुरू होगी यात्रा-
उन्होंने बताया कि 48 दिवसीय तीर्थ यात्रा दो जुलाई से शुरू होकर रक्षाबंधन के दिन 18 अगस्त को खत्म होगी। यहां दो रास्तों बालताल और पहलगाम रास्ते हर दिन 7500 तीर्थयात्रियों को यात्रा पर जाने की अनुमति दी जाएगी।
वेबसाइट पर उपलब्ध है बैंक शाखाओं की लिस्ट-
यात्रियों के अग्रिम पंजीकरण शुरू करने के लिए श्राइन बोर्ड की वेबसाइट पर अधिकृत बैंक शाखाओं की लिस्ट उपलब्ध है। साइट पर लोगों के लिए पंजीकरण कराने की विभिन्न प्रकार की प्रक्रिया के बारे में भी जानकारी दी गई है।
|