अमिताभ की नातिन नव्या बॉलीवुड नहीं, इंटरनेशनल स्टेज से करेगी डेब्यू
मुंबई। बॉलीवुड के महानायक अमिताभ बच्चन की नातिन नव्या नवेली ने चाहे इंडस्ट्री में कदम नहीं रखा हो, लेकिन इसके बावजूद भी वह सुर्खिंयों में बनी रहती हैं। कभी बॉलीवुड में एंट्री की खबर तो कभी शाहरूख खान के बेटे आर्यन के साथ फोटो को लेकर। कुछ दिन पहले ही नव्या के बॉलीवुड में डेव्यू करने की खबर सामने आई थी, लेकिन अब यह खबर गलत साबित हो गई है। क्योंकि नव्या बॉलीवुड में नहीं बल्कि इंटरनेशनल लेवल से डेब्यू करने वाली हैं।
28 नवंबर को पैरिस में होने जा रहे फैशन Le Bal Des Debutantes जिसे Le Bal के नाम से भी जाना जाता है। इस इंवेंट में दुनियाभर की सेलिब्रिटी फैमिली से 25 लड़कियां हिस्सा लेंगी। इन 25 लड़कियों में नव्या भी शामिल हैं। नव्या ने इस इवेंट की तैयारी शुरू कर दी है। इस बारे में जानकारी देते हुए नव्या ने इंस्टाग्राम पर एक तस्वीर भी शेयर की है।
नव्या के इस फैशन इंवेंट के लिए उनकी मां श्वेता नंदा ने तैयारियां भी शुरू कर दी है। नव्या अपने डांस मूव्स को बेहतर बनाने के लिए मेहनत कर रही है। आपको बता दें कि नव्या शाहरूख के बेटे आर्यन के साथ लंदन में पढ़ती हैं और दोनों अच्छे दोस्त हैं।