अर्थ ऑवर डे: घर से ही करें बिजली बचाने की शुरूआत
आज अर्थ ऑवर डे है। रात 8:30 से 9:30 बजे तक एक घंटा दुनिया में बिजली बंद करने की गुहार की जाती है। लेकिन कया ये जरूरी है कि बिजली बचाने के लिए हम सभी सिर्फ अर्थ ऑवर डे का इंतजार करें। धरती के प्रति हमारा भी कुछ फर्ज बनता है। इसलिए जरूरी है कि अपनी धरती को सुरक्षित रखना है तो हमें हर दिन बिजली बचानी होगी। इसकी शुरूआत आप अपने घर से ही कर सकते हैं। घर में कई ऐसे बिजली उपकरण होते हैं, जिनके जरिए अनजाने में ही सही लेकिन बिजली की बेवजह खपत होती है। हम चाहें तो कुछ जरूरी उपायों की मदद से घर के हर इलैकट्रॉनिक उपकरणों का सही तरह से इस्तेमाल कर बिजली बचा सकते हैं, इससे दुनिया में बिजली की खपत भी कम होगी साथ में आपका बिजली का बिल भी। यकीनन अर्थ ऑवर डे पर हमारे द्वारा बताए जा रहे ये टिप्स आपके बहुत काम आएंगे।
लाइट और पंखे-
– कई घरों में दिन हो या रात लाइट चालू रहती है। इससे भी बिजली की खपत बहुत होती है।
– यदि लाइट की ज्यादा जरूरत महसूस न हो रही हो, तो लाइट को बंद ही रखें।
– ऐसे में आप दिन की रोशनी का इस्तेमाल खिड़कियों पर हल्के रंग के पर्दे लगाकर कर सकती हैं।
-कमरों के लिए फलोरोसेंट बल्ब का इस्तेमाल करें।
– कंवेन्शनल कॉपर चॉक की जगह इलैकट्रॉनिक चॉक का यूज करें।
-पंखों के लिए कंवेंश्नल रैगुलेटर की जगह इलैकट्रॉनिक रैगुलेटर का यूज करने से ज्यादा से ज्यादा बिजली बचा सकते हैं।
– सीलिंग फैन्स की जगह एग्जॉस्ट फैन लगवाएं।
प्रेस-
– कपड़ों की प्रेस करते समय ज्यादा पानी का इस्तेमाल न करें, इससे बिजली की खपत बहुत ज्यादा होती है।
– गीले कपड़ों को प्रेस करने की गलती बिल्कुल भी न करें।
किचन एप्लाइंसेस के कमाल के हैं लाइट सेविंग टिप्स –
– फूड प्रोसेसर्स में किसी भी सूखी चीज को न पीसें। ऐसा इसलिए कि गीली चीज जल्दी पिसती है, वहीं किसी भी ड्राई चीज को पीसने में ज्यादा समय खर्च होता है और ज्यादा लाइट भी।
– माइक्रोवव में कभी भी कोई लार्ज फूड आइटम बेक न करें।
– यदि आप पेस्ट्रीज और ब्रेड से संबंधित कोई रेसिपी माइक्रोवेव में तैयार कर रहे हैं तो उसके लिए आपको माइक्रोवेव को प्रीहीट करने की जरूरत नहीं है।
– खाना पकते समय बीच में ही बार-बार माइक्रोवव अवन को खोल कर न देखें।
-इलेकिट्रक स्टोव पर खाना पक जाने के कुछ समय पहले ही स्टोव को टर्न ऑफ करके बिजली बचा सकते हैं।
– बर्नर पर खाना पकाते समय आप मॉडरेट फलेम का यूज करें, इससे एलपीजी की काफी बचत होगी।
– खाना पकाने के लिए जहां तक संभव हो प्रेशर कुकर का ही यूज करें।
-सामान जैसे मिल्क या वेजीटेबल को गर्म करने से पहले इन्हें कुछ देर पहले ही फ्रिज से निकालकर रूम टैमप्रेचर पर रखें और फिर गर्म करें।
इलैकट्रॉनिक गैजेट्स-
– यदि कंप्यूटर या कोई भी इलैकट्रॉनिक डिवाइस का आप इस्तेमाल नहीं कर रहे, तो उन्हें टर्न ऑफ कर दें।
– कई बार लैपटॉप, कॅमरा या फिर सेल फोन का बैटरी चार्जर बैटरी चार्ज होने के बाद भी स्विच बोर्ड में लगाए रखते हैं। ये गलत है, इससे आपका बिजली का बिल बढऩा स्वभाविक है।
फ्रिज-
– फ्रिज हर घर की जरूरत है। लेकिन कई बार इसका इस्तेमाल करते समय हम कई गलतियां कर बैठते हैं, जिससे हमारा बिजली का बिल हम पर भारी पड़ जाता है। अपनाएं ये टिप्स।
– फ्रिज में बहुत गर्म चीज तुरंत न रखें। ठंडा होने पर ही उसे फ्रीज में रखें।
– कोशिश करें कि आपके फ्रिज ओर दीवार के बीच में थोड़ा गैप हो, ताकि हवा को रैगुलेट होने में कुछ मदद मिले।
एयर कंडीशन-
गर्मी के दिनों में एसी आजकल हर घर की जरूरत हो गया है। कई लोग तो चौबीस घंटे का एसी का भरपूर इस्तेमाल करते हैं, जिससे बिजली की खपत तो बहुत होती ही है साथ ही उसके खराब होने की संभावना भी बढ़ जाती है। ऐसे में एसी से संबंधित ये टिप्स आप अपना सकते हैं-
– एसी ऑन करते समय कमरे के सभी खिड़की , दरवाजें बंद ही रखें।
– रूफ गार्डन एसी के लोड को बहुत हद तक कम करता है।
– कभी भी एसी थर्मोस्टेट के पास लैंप्स और टीवी रखने की गलती न करें। इन एप्लाइंसेस से निकलने वाली गर्मी थर्मोस्टेट को नुकसान पहुंचा सकती है।
– अच्छे एयर सर्कुलेशन के लिए एसी और दीवार के बीच में कुछ स्पेस जरूर रखें।
वॉशिंग मशीन-
– आपको शायद यकीन न हो, लेकिन वॉशिंग मशीन में कपड़े धोते समय भी आप कई तरह से बिजली और एनर्जी की खपत को कम कर सकते हैं।
– मशीन में कपड़ों के अनुसार ही पानी का प्रयोग करें।
– सही मात्रा में डिटर्जेंट का यूज करें।
– बहुत ज्यादा गंदे कपड़ों के लिए गर्म पानी का इस्तेमाल करना बेहतर विकल्प हो सकता है। इससे कपड़े जल्दी साफ होते हैं, जिससे बिजली की बचत भी हेाती है।
– कपड़ों को ड्राई करते समय हमेशा ठंडे पानी का यूज करें।
तो अर्थ ऑवर डे पर घर से बिजली बचाने की शुरूआत अपने घर से करें, यकीनन ही आप इन टिप्स को अपने डेली रूटीन में अपनाकर धरती की उम्र बढ़ा सकते हैं।
|