बच्चों की दुनिया सबसे अलग होती हैं और वो उसी दुनिया में मगन रहते है। बच्चे शरारती तो होते ही है लेकिन कभी-कभी वो कुछ ऐसा कर जाते है जिसे देखकर आपकी हंसी रूकती नहीं। बच्चों की ऐसी कई हरकतें होती हैं जो रोते हुए इंसान को भी हंसा देती है। वो कभी गिरते है तो कभी शरारत करते है उनका दिनभर ऐसे ही कामों में बितता है और वो आपका काम भी बड़ा देते है लेकिन यहीं तो वो समय है जब बच्चे ये सब कर सकते है। बच्चे तो अल्टीमेट होते है जो करते है मज़ेदार करते है। तो हम आपको इन बच्चों की कुछ ऐसी ही मज़ेदार तस्वीरें दिखाने जा रहे है जिन्हें देखकर आपके चेहरे पर मुस्कान आ जाए…