Saturday, September 16th, 2017 22:07:19
Flash

आंवले का जैम




Health & Food

आंवला खाना चाहिए इससे काफी लाभ होते है जैसे पाचन के लिए , बालो के लिए आदि। आंवले का जैम ब्रैड रोटी आदि के साथ खा सकते है।
बनाने की सामग्री

आंवले का जैम

आंवले का जैम

.. आंवला – 1किलो
.. काली मिर्च – 1 छोटी चम्मच
.. चीनी – 1 किलो
.. लाल मिर्च – 1 छोटी चम्मच
.. गरम मसाला – 1 छोटी चम्मच
.. काला नमक – 1 छोटी चम्मच
.. सफेद नमक – 1 छोटी चम्मच
.. जीरा भुना हुआ – 1 छोटी चम्मच
.. ईलाईची पाउडर – 1 छोटी चम्मच

विधि

1. आवंलो को धोकर कदूकस कर लीजिये.
2. एक पैन में कदूकस आंवलो को अच्छी तरह से उबाल लीजिये.
उसके बाद ठंडा होने के लिए रख दीजिये.
3. फिर आंवलो को मिक्सर मे डाल कर पीस लीजिये.
4. उसके बाद एक पैन लीजिये और उसमे पिसे आंवले, चीनी और सारे मसाले डालकर तब तक उबलने दीजिये जब तक चीनी का सारा पानी सूख जाए और गाढा नहीं हो जाता .
5. जब आंवला गाढ़ा हो जाए तब उसमे ईलाईची पाउडर डाल कर ठंडा होने के लिए रख दीजिये.
आंवले का जैम बन कर तैयार है, उसके बाद किसे जार मे भर कर रख दीजिये.

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही जानकारी पर आपका क्या नज़रिया है?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories