आइशा का नया लुक देखें आप भी
आइशा टांकिया पिछले फरवरी महिने में अपने बदले हुए लुक्स को लेकर चर्चा में रहीं जिसके बाद बाद आइशा ने लिप सर्जरी करा कर एक नया लुक ले लिया है। हाल ही में, आइशा ने एक फोटोशूट करवा कर उनपर कमेंट करने वालों की बोलती बंद कर दी जिसमें वो काफी स्टनिंग लग रही हैं।
बता दें, पिछले दिनों आयशा टांकिया ‘कैफे एंड बार 145’ के लांचिग इवेंट में गई थीं जहां लोगों ने उनके लुक्स ख़ासकर उनके लिप्स, जो काफी मोटे लग रहे थे, को लेकर कमेंट किये जिन्हें देखकर पता चल गया था कि आइशा ने अपने लिप्स की सर्जरी करवाई है। किसी ने यहां तक कह दिया था कि ’’जेएनयू का खाना खा कर होंठ इतने मोटे हो गए’’ तो किसी ने अपनी नेचुरल ब्यूटी को इस तरह ख़राब न करने तक की सलाह दे डाली थी।
उन्होंने अपने इंस्टाग्राम पर ये फोटो शेयर कर लिखा “आप कितने ही मीठे पीच (फल) हों तब
भी कोई ऐसा जरूर होगा जिसे पीच पसंद नहीं आएंगे।”
ये पहली बार नहीं जब आइशा अपने लुक्स की वजह से चर्चे में आई हों इससे पहले भी वो अपनी ब्रेस्ट सर्जरी को लेकर चर्चा में आ चुकी हैं और इस बार वो अपनी लिप सर्जरी को लेकर चर्चा में रहीं। फिलहाल, आइशा अपनी अपकमिंग फिल्म ’बोरीवली का ब्रुसली’ में लगी हैं इस फिल्म के ज़रिये वो बॉलीवुड में रिडेब्यू करने वाली हैं।
- - Advertisement - -