आग से बनाई दुनिया की सबसे लंबी पेंटिंग, कैनवास पर उतारा क्रिकेट का मैदान,
इस दुनिया में कॉपी-पेस्ट करने वाले तो बहुत हैं। कॉपी पेस्ट से मतलब जो काम कोई और कर रहा है उसी को देखकर बिलकुल वैसा ही काम करना। लेकिन सक्सेस वही होता है जो कुछ नया कर दिखाता है। पेंटिंग की दुनिया में कई ऐसी हस्तियां है जो ब्रश और रंगों से खेलकर कागज़ के कैनवास पर अपनी कल्पना को उकेर देते है। लेकिन जिन पेंटर के बारे में हम आपको बताने जा रहे हैं वो इन सबसे थोड़ा हटकर है। इनका नाम ‘गिनीज़ बुक’ में भी दर्ज हो गया है।
आपने सभी पेंटर्स को अक्सर ब्रश और रंगों के साथ ही देखा होगा लेकिन वड़ोदरा के कमल राणा ने कुछ ऐसा कर दिखाया है जिससे पेंटिंग में ही उनका नाम ‘गिनीज बुक’ में दर्ज हो गया है। दरअसल कमल राणा एक सिटी बेस्ड आर्टिस्ट हैं और उन्होंने हाल ही में एक 63 फीट लंबी पेंटिंग बनाई जिसे उन्होंने आग के द्वारा बनाया है।
जहां पेंटर्स ब्रश और रंगों का यूज करते हैं उन्हीं के स्थान पर कमल राणा ने आग का प्रयोग कर शानदार पेंटिंग बनाई है। इस पेंटिंग को जब आप देखेंगे तो पाएंगे कि इस पर क्रिकेट का पूरा मैदान ही सिमटा हुआ है, इसमें क्रिकेट के कई पहलू आपके सामने आएंगे। इस तरह की पेंटिंग बनाकर कमल राणा ने अपना नाम गिनीज बुक में दर्ज करा लिया है।
कमल राणा के पास ये हुनर एकदम से नहीं आया है बल्कि कड़ी मेहनत और लगन से आया है। मीडिया को दिए एक इंटरव्यू में उन्होंने बताया है कि साल 1979 में उन्होंने पहली फायर पेंटिंग बनाई थी। उन्हें सभी पेंटर्स से कुछ अलग करना था। वो कहते थे कि वो ब्रश और कलर से पेंटिंग नहीं बनाएंगे और उनकी इसी चाह ने उन्हें ये नया रास्ता दिखाया।
कमल राणा ने फाइन आर्ट्स का कोर्स भी किया जहां उन्होंने पेंटिंग को बनाने के बारे में बारीकी से समझा। फाइन आर्ट्स के कोर्स के दौरान भी वे यही कहते थे कि वे रंग और ब्रश से पेंटिंग नहीं बनाएंगे। उस समय सभी उनका मजाक उड़ाते थे क्योंकि ऐसा संभव नहीं है कि इन दोनों चीज़ों की मदद के बिना कोई पेंटिंग बनाई जाए। लेकिन ऐसा हुआ और आज कमल राणा दुनियाभर में अपना नाम कमा चुके है।
कमल राणा बताते है कि साल 1979 में उन्होंने पहली बार कोशिश की थी और जब से ही वे आग के मूवमेंट को देखकर पेंटिंग बनाने लगे। भारत में लोग क्रिकेट के फैन हैं इसी को ध्यान में रखते हुए उन्होंने क्रिकेट पर पेंटिंग बनाने का निर्णय लिया। उन्होंने बताया कि वे इन पेंटिंग को क्रिकेट स्टेडियम में ऑडियंस के लिए लगवाएंगे।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -