आजमाइए फेसबुक की ये स्मार्ट ट्रिक्स
यदि आप अपने फेसबुक वॉल के ले-आउट को देख कर बोर हो गए हैं और उसमें कुछ चेंजेस करना चाहते हैं, तो आइए हम आपको बताते हैं फेसबुक के ऐसे कुछ स्मार्ट ट्रिक्स…जी हां…ऐसे कुछ ट्रिक्स जिनको आजमा कर आपकी फेसबुक वॉल बाकियों से अलग दिखाई देगी। तो आइए जानते हैं उन स्मार्ट ट्रिक्स के बारे में…
फॉन्ट चेंज करना
यदि आप अपने फेसबुक स्टेटस को स्टाइलिश फॉन्ट में पोस्ट करना चाहते हैं तो इसके लिए आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स…
* अपने स्टेटस मैसेज को लिखते समय उसका फॉन्ट बदलने के लिए आपको http://www.symbols-n-emoticons.com/p/stylish-fonts-for-facebook.html पर जाकर अपना फेवरेट फॉन्ट चुनना होगा।
* जो भी फॉन्ट आपने चुना है, उसमें अपना स्टेटस मैसेज लिख लीजिए।
* उसको कॉपी करके अपने स्टेटस मैसेज में पेस्ट कर दीजिए।
* इसे आप अपने फेसबुक चैट के लिए भी यूज कर सकते हैं।
हाइड हो जाएगी आपकी लोकेशन
फेसबुक आपके लोकेशन पर हर समय नजर रखता है। कुछ लोगों को ये पसंद नहीं होता है। ऐसे में आप अपनी लोकेशन को हाइड कर सकते हैं। अपनी लोकेशन को हाइड करने के लिए आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स…
* अपनी लोकेशन को हाइड करने के लिए आप फेसबुक डिस्कनेक्ट डाउनलोड कर सकते हैं।
* इससे आपकी लोकेशन हाइड हो जाएगी।
* ये क्रोम और फायरफॉक्स दोनों पर काम करता है।
एड को रोकना
लोकशन और ब्राउजिंग हिस्ट्री की मदद से फेसबुक आपको एड यानी विज्ञापन दिखाता है। अगर आप फेसबुक पर बार-बार आने वाले विज्ञापनों से परेशान हैं तो ये विज्ञापन आपके फेसबुक से गायब भी हो सकते हैं। बस इन्हें गायब करने के लिए आपको फॉलो करने होंगे ये स्टेप्स…
* फेसबुक पर आने वाले विज्ञापनों को रोकने के लिए आपको एडब्लॉक एक्सटेंशन डाउनलोड करना होगा।
* डाउनलोड करने के बाद आप इसे इंस्टॉल कर लीजिए।
* इंस्टॉल करने के बाद आप विज्ञापन को रोक सकते हैं और स्क्रीन की दाईं तरफ जो विज्ञापन आपको हमेशा दिखाई देते हैं वो गायब हो जाएंगे।
- - Advertisement - -