आजमाएं मोबाइल चार्ज करने के ये तरीके
आजकल हर डिवाइस को जार्च करने की जरूरत पड़ती है, फिर चाहे वो मोबाइल हो, आईपॉड, टैबलेट या फिर कोई दूसरा गैजेट हो। कई बार हमें आउटिंग पर जाना पड़ जाता है, तब सबसे ज्यादा प्रॉब्लम हमें अपने मोबाइल को चार्ज करने के लिए ही उठानी पड़ती है। क्योंकि हर बार ये जरूरी नहीं होता कि हम जहां जा रहे हैं, वहां हमें मोबाइल चार्जिंग की फेसेलिटी मिल ही जाएगी। तो आइए हम आपको बताते हैं, मोबाइल चार्जिंग की इस प्रॉब्लम से निपटने के लिए कुछ सॉल्यूशन्स…
1. सोलर चार्जिंग
सूरज को ऊर्जा का सबसे प्रमुख स्त्रोत माना गया है। इससे आप अपना फोन भी चार्ज कर सकते हैं। बस इसके लिए आपके पास सोलर फोन चार्जर होना जरूरी है।
2. बैकअप बैटरी
अगर आप बाहर जाएं, तो अपने साथ एक एक्स्ट्रा बैटरी लेकर जाना एक अच्छा ऑप्शन है। इसे पॉवर बैंक भी कहा जाता है। पॉवर बैंक की मदद से आप अपना फोन कभी भी चार्ज कर सकते हैं।
3. पसीने से भी कर सकते हैं फोन चार्ज
रिसर्चर्स ने एक ऐसा टैटू बनाया है, जो कैमिकल रिएक्शन की मदद से बिजली बनाता है। तो टैटू का यूज कर के अब आप पसीने से भी अपना फोन चार्ज कर सकते हैं।
4. कार चार्जर
अगर आप ज्यादा से ज्यादा वक्त कार में ट्रैवल कर के ही गुजरता है, तो आप उसमें एक चार्जर लगवा कर रखें। यह आपको लंबी ट्रिप के दौरान कार में ही अपना गैजेट चार्ज करने में मदद करेगा।
5. हैंड क्रेंक चार्जर
हैंड क्रेंक चार्जर एक बेहतर पॉकेट चार्जर है, जो छोटे से डायनमों की तरह काम करता है। इसमें लगे पैडल को हाथों से घुमा कर आप थोड़ी देर का टॉक टाइम फोन में यूज कर सकते हैं।
6. यूएसबी केबल
अपने बैग में हमेशा एक यूएसबी केबल रखें। इसकी मदद से आप जरूरत पड़ने पर लैपटॉप या पीसी जैसी डिवाइस से अपने फोन को चार्ज कर सकते हैं।
7. सोलर बैकपैक
हो सके तो अपने पास सोलर बैकपैक रखें। यदि आपके पास सोलर बैकपैक है, तो फिर आपको दुनिया भर के किसी भी चार्जिंग गैजेट को साथ लेकर चलने की कोई जरूरत नहीं है।
8. धूप में न छोड़ें फोन को
आपने अक्सर सुना होगा कि फोन को कुछ देर धूप में रखने से फोन चार्ज हो जाएगा। लेकिन ऐसा बिल्कुल न करें। इससे आपका फोन ओवर हीट करना शुरू कर देगा।
- - Advertisement - -
रुचि वर्मा