आठ दिवसीय विदेश यात्रा पर पीएम मोदी
ताशकंद पहुंचकर मोदी ने ट्वीट किया : यहां आकर अच्छा लगा
ताशकंद। प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी मध्य एशियाई देशों और रूस की आठ दिवसीय यात्रा के लिए सोमवार को उज्बेकिस्तान की राजधानी ताशकंद पहुंच गए हैं। इससे पहले उज्बेकिस्तान के प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव ने मोदी का स्वागत किया। पीएम मोदी ने अंग्रेजी और स्थानीय भाषा में ट्वीट कर कहा, “शानदार स्वागत के लिए प्रधानमंत्री शौकत मिरोमोनोविच मिर्जीयोएव का शुक्रिया। यहां आकर अच्छा लगा।”
इस दौरे में उज्बेकिस्तान के अलावा रूस, कजाकिस्तान, तुर्कमेनिस्तान, किर्गिस्तान और ताजिकिस्तान का भी दौरा करेंगे। उनकी इस यात्रा का उद्देश्य ब्रिक्स देशों के शांघाई सहयोग संगठन एससीओ की शिखर सम्मेलन में शामिल होने के साथ ही सामरिक, आर्थिक और ऊर्जा संबंध मजबूत करना है। इसी दौरान भारतीय पीएम की पाकिस्तान के प्रधानमंत्री नवाज शरीफ से मुलाकात हो सकती है।
ऐसा होगा पीएम का प्लान
उजबेकिस्तान से पीएम मोदी 7 जुलाई को कजाखस्तान जाएंगे। 8 जुलाई को मोदी रूस जाएंगे और उसके बाद 10 जुलाई को तुर्कमेनिस्तान जाएंगे। इसके बाद वह 11 जुलाई को किर्गीस्तान और 12 जुलाई को ताजिकिस्तान जाएंगे। वह पीवी नरसिम्हा राव के 1995 के दौरे के बाद तुर्कमेनिस्तान की यात्रा करने वाले पहले प्रधानमंत्री होंगे। पीएम मोदी और पाक पीएम शरीफ की मुलाकात हो सकती है, जिसमें भारत द्विपक्षीय मुद्दों के अलावा मुंबई हमले के मास्टरमाइंड माने जाने वाले जकीउर रहमान लखवी की जमानत का मुद्दा भी उठा सकता है। बिजनेस इंडस्ट्री को पीएम के इस विदेश दौरे से बहुत उम्मीदें हैं।
पीएम ने अपने फेसबुक पेज पर की जानकारी
अपनी यात्रा के पहले पड़ाव के बारे में मोदी ने अपने फेसबुक पेज पर लिखा कि वह सर्वप्रथम उज्बेकिस्तान का दौरा करेंगे, जहां वह राष्ट्रपति इस्लाम कारिमोव के साथ चर्चा करेंगे और दोनों पक्ष सहयोग को मजबूती देने के लिए मुख्य समझौतों पर हस्ताक्षर करेंगे। मोदी ने कहा कि वह भारतीय उपमहाद्वीप के विद्वानों, हिन्दी सीखने वाले स्टूडेंट्स और भारतीय समुदाय के सदस्यों के साथ बातचीत करेंगे। ताशकंद में 3,000 से अधिक भारतीय हैं।
साथ ही मोदी ने कहा, “हमने ताशकंद में अपने सर्वाधिक लोकप्रिय और सम्मानित नेता लाल बहादुर शास्त्री को खो दिया था, जिन्होंने जय जवान, जय किसान के नारे के साथ देशप्रेम की भावना जागृत की थी। मैं अपने इस दौरे के दौरान देश को गौरवान्वित करने इस बेटे को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित करूंगा।”
एससीओ शिखर सम्मेलन रूस के उफा में हो रहा है। इसमें दुनिया के सबसे तेजी से विकास कर रहे पांच विकासशील देशों के संगठन ब्रिक्स की इस बैठक में इस बार आपसी आर्थिक सहयोग पर बात की जाएगी। साथ ही आतंकवाद पर भी चर्चा की जाएगी। एससीओ छह देशों यानी चीन, रूस, कजाखस्तान, किर्गिस्तान, उज्बेकिस्तान और ताजिकिस्तान का समूह है, जिसमें भारत को बतौर सदस्य शामिल किया जा सकता है।
- - Advertisement - -