आपकी होली को शानदार बनाएंगे बद्री और जॉली
हर साल होली पार्टी पर बजने वाले सॉग्स की लिस्ट में एवरग्रीन सॉग्स ट्रेन्ड में रहते हैं जो एवरट्रेन्डी तो हैं ही इसके अलावा इस साल कौन से नए सॉग्स DJ थीम में इन्क्लूड करें ये आप अब तक सोच रहे हैं तो आइए हम आपकी मदद कर देते हैं।
वैसे बॉलीवुड होली सॉग्स की तो कोई कमी नहीं है सेलिब्रेशन के लिए काफी सारे सॉग्स मार्केट में आते रहते हैं और जहां तक बात है एवरग्रीन सॉग्स की जैसे अमिताभ बच्चन, राजेश खन्ना बेस्ड होली सॉग्स तो होली पार्टी के हिसाब से हमेशा ट्रेन्ड में रहने वाले हैं। इनके अलावा इस साल ट्रेन्डी एल्बम जैसे जॉली LLB 2 का ‘गो पागल’ , और बद्रीनाथ की दुल्हनियां के ‘टाइटल सॉग्ग’ के अलावा ये जवानी है दिवानी का ‘ बलम पिचकारी’ भी ट्रेन्ड में रहने वाला है। होली बेस्ड सॉग्स के अलावा यदि पाटी थीम सॉग्स आप सुनना चाहते हैं तो ‘आज की पार्टी, नॉटी बिल्लो, रेल गाड़ी, चीज़ बड़ी, सोने का पानी, तम्मा तम्मा,’ भी आप अपनी DJ पार्टी में शामिल कर अपनी होली पार्टी को यादगार बना सकते हैं।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -