आॅफिस में बदलें अपनी इमेज
आज के समय में हर कोई चाहता है कि उसकी अलग छवि बनें। हर कोई चाहता है कि उसकी अलग पहचान हो। सब लोग उसे उसके काम की वजह से जाने। आज देखा जाये तो आॅफिस हो या कोई भी कार्यस्थल हो हर कर्मचारी चाहता है कि उसकी आॅफिस में एक अलग पहचान बन पाएं। कई लोग अपनी अलग छवि बनाने में कामयाब भी होते है। और कई लोग बरसो तक काम करके भी अपनी छवि नही बना पातें। आज हम आपसे ऐसे ही कुद टिप्स शेयर कर रहे है। जिनसे आप अपने आॅफिस में एक अलग छवि बना पायेंगे।
1) आपकी आॅफिस में एंट्री आपकी इमेज को बहुत प्रभावित करती है। आपकी आॅफिस में ऐंट्री कैसी है। यही आपकी छवि को सबसे अलग बनाती है। अगर आप चुपचाप आते है। और अपने काम में लग जाते है तो हो सकता है कि आपके बाॅस और आपके साथी आपसे खुश ना रहे। और उन पर आपकी छवि का नकारात्मक प्रभाव पढ़े। आप जैसे ही ऑफिस में जाये अपने बॉस, सहकर्मियों को हैलो, हाय करे और यही व्यवहार आप अपने ऑफिस के चतुर्थ श्रेणी के कर्मचारियों से भी रखे।
2) एक अच्छा कर्मचारी वही होता है जो हमेशा कामों में व्यस्त रहता है और इधर-उधर की बातों में कम ध्यान रखता है। इसलिए आप जितना हो सकें। फालतू की बातों को इगनोर करके अपने काम में व्यस्त रहे। अपने काम को अच्छे से अच्छा बनाने की कोशिश करे। आपका अच्छा काम ही आपकी अलग छवि बनाने में मदद करता है।
3) अगर काम के दौरान या काम में आपसे कोई गलती ही जाती है। आप में अपनी गलती स्वीकारने की हिम्मत होना चाहिए। आप को अपनी गलती स्वीकार करना आना चाहिए। आपकी यही बात आपका सकारात्मक रवैया तथा आपकी सकारात्मक छवि प्रस्तुत करती है।
4)आप जिस पद पर काम कर रहे है। आप उस पद या उस काम के लायक है तभी आपको रखा गया है। इस बात को लेकर ज्यादा ओवर पजेसिव ना बने। इस बात को लेकर आप अपने सीखने की आदत को खत्म ना करें। आप जिस पद पर है उससे सीनियर पद पर कार्य कर रहे कर्मचारियों से सीखने की कोशिश करें। आपको उनसे बहुत कुछ सीखने को मिलेगा।
5) आप अपने काम को समय पर पूरा करें। कभी जल्दबाजी ना करे। काम को हमेशा समय के साथ परफेक्शन से करें। आपकी यह बात आपकी दूसरों से अलग छवि बनाने में आपकी मदद करेगी। कभी भी अपने आपकों दुसरो से अपने आपको कम्पेयर न करे। जल्दबाजी में गलतिया न करें।
6) अपनी पर्सनल और प्रोफेशनल लाइफ को मैनेज करें। हो सकें तो दोनों के बीच में उचित सामंजस्य रखें। यदि ऐसा नही होगा तो आप में नकारात्मक विचार आएंगे।
7)अपनी वर्किंग डेस्क को हमेशा साफ-सुथरा रखे, अपनी सारी फाइले और कागजात सही एवं व्यवस्थित रखे।