इंटरव्यू में यह तरीके अपनाइए और पाइए जॉब
जॉब रिक्रूटर को प्रभावित करने के लिए इंटरव्यू में ये तरीकें अपनाकर आप आसानी से पा सकतें हैं जॉब
प्राइवेट सेक्टर की जॉब पाने के लिए स्किल और डिग्री की तरह ही एक और चीज अहम है, वह है- कैंडिडेट का इंटरव्यू के दौरान परफोर्मेंस। इंटरव्यू परफोर्मेंस अगर ठीक-ठीक नहीं रहा, तो आपकी स्किल और डिग्री पर पानी फिर जाता है।
अच्छे से तैयार करें सीवी
रिज्यूम सीवी में अच्छी तरह से अपने बारे में जानकारियों को दर्ज करें। ध्यान रहे आमतौर पर रिज्यूम, सीवी में दर्ज जानकारियों को ही आधार बनाकर इंटरव्यू में सवाल पूछे जाते हैं। अच्छा यह रहेगा कि आप खुद ही रिज्यूम, सीवी में दर्ज जानकारियों के मुताबिक संभावित सवालों की एक लिस्ट बना लें। इन सवालों के परफेक्ट जवाब भी आपके दिमाग में होना चाहिए।
इम्प्रेशन को बनाएं असरदार
इंटरव्यू में जब आप बोर्ड का सामना करते हैं, तो उस समय आपका इम्प्रेशन बेहतर होना चाहिए। दरअसल, जॉब के लिए रिक्रुट कर रहा बोर्ड, अक्सर कैंडिडेट के इम्प्रेशन से प्रभावित हो जाया करता है।
बेहतर इम्प्रेशन के लिए पहनावे पर ध्यान देने के अलावा भी कुछ चीजें जरूरी हैं
* हाथ बांधकर न बैठें, मुस्कुराते रहें और बार-बार इधर-उधर न देखें।
* बातचीत में हकलाएं नहीं, बहुत जल्दबाजी न दिखाएं।
* किसी सवाल का जवाब न सूझे, तो आधा-अधूरा जवाब बिल्कुल न दें।
* बातचीत के दौरान आवाज बहुत सामान्य हो, यह बहुत अधिक या बहुत कम नहीं होना चाहिए।
यह रखें हमेशा याद
1. स्किल और उपलब्धियों को बनाएं बातचीत का प्वाइंट।
2. एग्जाम्पल्स देना मत भूलिए।
3. हमेशा पॉजिटिव पर फोकस करें।
4. कॉमन सवाल जो हर इंटरव्यू में पूछे जाते हैं…
* आप यहां जॉब क्यों करना चाहते हैं?
* आप इस इंडस्ट्री के बारे में क्या जानते हैं, पिछले कुछ सालों से इसे प्रभावित करने वाले ट्रेंड क्या रहे हैं?
* इस जॉब को लेकर आपकी अपेक्षाएं क्या हैं?
* हमें आपको क्यों हायर करना चाहिए?
* आपकी सैलरी एक्सपेक्शंस क्या हैं?
|