इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस बेंगलुरु टॉप पर, IIT मद्रास बना नंबर दो
HRD मिनिस्ट्री मंत्रालय द्वारा नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क (National Institutional Ranking Framework) ने इंडिया रैंकिंग 2017 की घोषणा कर दी है। ओवरऑल रैंकिंग में पहले नंबर पर IISC बेंगलुरु है और उसके बाद IIT मद्रास का नंबर है। पहली रैंकिंग को छोड़ दें तो ओवरऑल रैंकिंग में IIT संस्थानों का बड़ा हुआ रुतबा साफ दिख रहा है। यूनिवर्सिटी की लिस्ट में भी IISC ने टॉप पोजिशन हासिल की है, जबकि इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर JNU है। इस साल हायर एजुकेशन के 3,300 संस्थान ने रैंकिंग सिस्टम में रजिस्ट्रेशन कराया था।
देश में मौजूद यूनिवर्सिटी की नेशनल इंस्टिट्यूशनल रैंकिंग फ्रेमवर्क (NIRF) ने इस साल की रैंकिग जारी कर दी है. इन रैंकिंग में इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस, बेंगलोर टॉप पर जगह बना पाने में कामयाब हो सका है. वहीं इसके बाद आईआईटी मद्रास का नंबर आता है. रैंकिंग जारी करने का ये दूसरा साल है. इसके अलावा देश में शिक्षण संस्थानों का मूल्यांकन राष्ट्रीय मूल्यांकन एवं प्रत्यायन परिषद (नैक) और नेशनल बोर्ड ऑफ एक्रिडिएशन (NBA) करते हैं.
व्यापक मापदंड
रिपोर्ट्स के मुताबिक 5 व्यापक मापदंडों के आधार पर एनआईआरएफ शिक्षण संस्थानों को रैंकिंग देता है. इन मापदंडों में पहुंच एंव समावेशिता, अनुसंधान एवं व्यावसायिक प्रक्रियाएं, शिक्षण-अधिगम संसाधन, अवर स्नातक परिणाम और अवधारणा जैसे मानक शामिल हैं. इस साल इन मापदंडों के आधार पर टॉप पांच शिक्षण संस्थानों में चार आईआईटी संस्थान शामिल हैं. वहीं 10 में सात स्थानों पर आईआईटी के विभिन्न शिक्षण संस्थान शामिल हैं.
ये हैं रैंकिंग लिस्ट में
इस लिस्ट में तीसरे पायदान पर आईआईटी बॉम्बे, चौथे पायदान पर आईआईटी खड़गपुर और पांचवें पायदान पर आईआईटी दिल्ली है. टॉप 5 के बाद छठे पर जवाहर लाल नेहरू विश्वविद्यालय, सातवें पर आईआईटी कानपुर, आठवें पर आईआईटी गुवाहाटी, नौवें पर आईआईटी रुड़की और 10वें पायदान पर बनारस हिंदू विश्वविद्यालय को जगह मिली है. राष्ट्रपति के जरिए टॉप 10 शिक्षण संस्थानों को 10 अप्रैल को अवार्ड प्रदान किया जाएगा.
इस साल दो नए पैरामीटर्स
इस बार रैंकिंग के लिए छह पैरामीटर्स निर्धारित किए गए थे, जिनमें चार तो वही पैरामीटर्स थे, जिनका इस्तेमाल पिछले साल किया गया था। इस साल दो नए पैरामीटर्स कॉमन ओवरऑल रैंक और जनरल डिग्री कॉलेज को शामिल किया है। NIRF ने पिछले साल मिले फीडबैक के आधार पर इस साल कुछ बदलाव किया है।
साल 2017 की रैंकिंग के लिए लगातार दूसरे साल सभी शैक्षणिक संस्थानों से आवेदन आमंत्रित किए गए थे। 30 सितंबर 2016 रजिस्ट्रेशन की अंतिम तिथि रखी गई थी और नई रैंकिंग 3 अप्रैल 2017 को प्रकाशित होना थी।
दरअसल, इससे पहले नेशनल इंस्टीट्यूट रैंकिंग फ्रेमवर्क कार्यक्रम ‘इंडिया रैंकिंग’ के दौरान भारत सरकार ने विगत वर्ष 2016 अप्रैल में देश के टॉप संस्थानों की लिस्ट जारी की थी और इसमें 3500 से ज्यादा संस्थानों ने हिस्सा लिया था।
आइए जानते है,वर्ष 2016 की लिस्ट में उत्तर भारत के किस प्रमुख संस्थान को कौन सी रैंक मिली थीः-
आईआईटी दिल्ली को तीसरी रैंक मिली
आईआईटी कानपुर को 5वी रैंक
आईआईटी रुड़की 6वीं रैंक
आईआईटी रोपड़ 9वीं रैंक
आईआईटी वाराणसी 14वीं रैंक
आईआईटी इंदौर 16 रैंक
आईआईटी मंडी 20 रैंक
मोतीलाल नेहरु नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, इलाहाबाद 23 रैंक
थापर यूनिवर्सिटी, पटियाला 27 रैंक
पीईसी यूनिवर्सिटी, चंडीगढ़ 38वीं रैंक
जामिया मिलिया इस्लामिया, नई दिल्ली 41वीं रैंक
डॉ. बी आर अंबेडकर नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ टेक्नोलॉजी, जालंधर 42वीं रैंक
इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ साइंस एजुकेशन एंड रिसर्च, मोहाली 43 वीं रैंक
एनआईटी, कुरुक्षेत्र 48वीं रैंक
एनआईटी, हमीरपुर 51वीं रैंक
सेंट लोंगोवाल इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, संगरूर 56वीं रैंक
आईटीएम यूनिवर्सिटी, ग्वालियर (स्कूल ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी) 58वीं रैंक
जेपी इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, नोएडा 60वीं रैंक
एनआईटी, रायपुर 63वीं रैंक
एनआईटी, श्रीनगर 67वीं रैंक
पंडित द्वारका प्रसाद मिश्रा इंडियन इंस्टीट्यूट ऑफ इंफोर्मेशन टेक्नोलॉजी, डिजाइन एंड मैनुफैक्चरिंग (आईआईआईटीडीएम), जबलपुर 77वीं रैंक
एनआईटी, दिल्ली 92वीं रैंक
नोएडा इंस्टीट्यूट ऑफ इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी 99वीं रैंक
यूनिवर्सिटी इंस्टीट्यूट ऑफ केमिकल इंजीनियरिंग एंड टेक्नोलॉजी, चंडीगढ़ 100वीं रैंक मिली।
- - Advertisement - -