इन प्रतिमाओं में देखिए श्रीगणेश के मार्डन और यूनिक अवतार
अब तक आपने गणेश पुराण, मुद्गल पुराण, गणेश अंक जैसे धर्म ग्रंथों में श्रीगणेश द्वारा लिए गए 8 अवतारों के बारे में सुना होगा लेकिन श्रीगणेश के मार्डन अवतारों के बारे में आपने नहीं सुना होगा। हम बात कर रहे हैं श्रीगणेश के उन अवतारों की जो इस युग में गणेश प्रतिमाओं के रूप में हमें देखने को मिल रहे हैं। कई मूर्तिकार ऐसे हैं जो हर साल श्रीगणेश की प्रतिमा को किसी चर्चित विषय का रूप दे देते हैं। मूर्तिकारों द्वारा मायानगरी में ‘बाहुबली’ के रूप में बन रही गणेश प्रतिमा इसका अच्छा उदाहरण है। आइए तस्वीरों में देखते हैं श्रीगणेश के कुछ यूनिक और मार्डन अवतार जिसमें वे पतंग उड़ाते, म्यूजिक सुनते और क्रिकेट खेलते नजर आ रहे हैं…
<
>
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के फेसबुक पेज को लाइक करे...