इन देशों को पछाड़ FDI के लिए दुनिया की पहली पसंद बना भारत
जी हां भारत FDI के लिए अब दुनिया की पहली पसंद बन गया है। लंदन के अखबार फाइनेंशियल टाइम की एक रिपोर्ट में मंगलवार को यह जानकारी दी गई है। अखबार की रिपोर्ट के मुताबिक 2015 की पहली छमाही में भारत में 31 बिलियन डॉलर का FDI आया जोकि 2014 में 24 बिलियन डॉलर था। सबसे अच्छी बात तो ये है कि ये रिपोर्ट ऐसे वक्त आई है जब भारत का फॉरेन इंवेस्टमेंट बोर्ड विदेशों से आने वाले इंवेस्टमेंट प्रपोजल्स में से 18 को मंजूरी दे चुका है। हाल ही में पीएम मोदी ने भी अपने अमेरिकी दौरे में दुनिया की टॉप कंपनियों के सीईओज़ से मिलकर उन्हें भारत में इंवेस्टमेंट का ऑफर दिया था। आइए जानते हैं किन देशों को पछाड़ कर भारत बना FDI के लिए दुनिया की पहली पसंद…
<
>
ऑस्ट्रेलिया - पिछले साल टॉप 10 FDI डेस्टीनेशन्स की लिस्ट से बाहर रहा आस्ट्रेलिया इस बार 7 बिलियन डॉलर के विदेशी निवेश के साथ दसवें नंबर पर है। पिछले साल 17 बिलियन डॉलर के विदेशी निवेश के साथ इंडोनेशिया दसवें नंबर पर था।
|