Thursday, August 31st, 2017
Flash

इमारत के अंदर से गुजरता हाईवे




Social

नई दिल्ली। दुनिया में बहुत सारी अजीबोगरीब इमारतें तो आपने देंखी ही होंगी, लेकिन जिस इमारत की हम बात कर रहे हैं, वह सच में अनोखी है। जिसे देखकर आप दंग रह जाएंगे।

जी हां… यह ‘गेट टावर’ बिल्डिंग जापान के ओसाका में स्थित है। यह दुनिया की एकमात्र बिल्डिंग है। जो कि जापानी इंजीनियरिंग का एक बेहतरीन नमूना होने के साथ ही जापान का एक प्रमुख टूरिस्ट अट्रैक्शन भी है। जिसके बीच में से एक्सप्रेस हाईवे गुजरता है और ऊपर व नीचे लोग रहते है।

 

ओसाका के फुकुशिमा-कू स्थित यह 16 मंजिला बिल्डिंग 236 फीट ऊंची है। इसके 5वे, 6वे और 7वे माले के बीच से ‘हैंशिन एक्सप्रेस-वे सिस्टम’ नामक हाईवे गुजरता है। जगह के इस्तेमाल किए जाने के कारण प्रशासन बिल्डिंग के मालिक को इन 3 मंजिलों का किराया चुकाता है।

इस बिल्डिंग का नक्शा 1982 में तैयार किया गया था, लेकिन इसके परमिट को रोक दिया गया था। कारण यह था कि यहां पहले ही हाईवे निर्माण की योजना बन चुकी थी। मगर बिल्डिंग के प्रॉपर्टी राइट्स होल्डर ने हार नहीं मानी। 5 साल तक एक्सप्रेस-वे कॉर्पोरेशन के साथ उनका विवाद चलता रहा। इसके बाद 1989 में सिटी प्लानिंग और हाईवे कानूनों में कुछ बदलाव लाए गए और इस बिल्डिंग को बनाने की अनुमति मिल गई। तब 1992 में बनकर तैयार हुई।

इस गोलाकार बिल्डिंग में डबल कोर कंस्ट्रक्शन किया गया है। बिल्डिंग की लिफ्ट हाईवे के 3 मालों पर नहीं रूकती है। हाईवे बिल्डिंग से सटा हुआ नहीं है, बल्कि इसके नीचे बना ब्रिज हाईवे को सहारा देता है। हाइवे के आस-पास एक खास स्ट्रक्चर बनाया गया है, जो गाड़ियों के शोर और वाइब्रेशन को बिल्डिंग में जाने से रोकता है। इस बिल्डिंग की छत पर एक हेलीपैड भी बना है।

‘अजूसा सेकेई’ और ‘यमातो निशिहारा’ ने इस बिल्डिंग को डिजाइन किया है।

 

 

 

 

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

Young Blogger

Dont miss

Loading…

Subscribe

यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

Subscribe

Categories