अलकायदा के ताजा वीडियो में पहली बार जिक्र किया पीएम मोदी का
नई दिल्ली। आंतकी संगठन अलकायदा द्वारा पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र अपने वीडियो में किया है। यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग द्वारा रिलीज की गई है, जिसमें अलकायदा ने कहा है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक और नरेंद्र मोदी इस्लाम के दुश्मन हैं। इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं। अलकायदा की भारतीय विंग के मुखिया आसिम उमर ने इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र किया है। साथ ही नरेंद्र मोदी को मुसलमानों का दुश्मन करार किया है।
खुफिया एजेंसियों द्वारा इस मसले पर जांच शुरू कर चुकी है। वीडियो में अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के प्रमुख आसिम उमर की आवाज है। आतंकी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ योजना, ड्रोन हमलें, चार्ली हेब्दो के लेख, यूएन चार्टर, मुफ्ती के उपदेश और मोदी द्वारा दिए गए भाषण के जरिए मुसलमानों के खिलाफ युद्ध चल रहा है। इस संगठन ने वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगर्स की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। इन ब्लॉगर्स की हत्या 27 फरवरी को की गई थी।