Thursday, August 31st, 2017
Flash

इस्लाम के दुश्मन है नरेंद्र मोदी: अलकायदा




अलकायदा के ताजा वीडियो में पहली बार जिक्र किया पीएम मोदी का

narendra-modi-sad
नई दिल्ली। आंतकी संगठन अलकायदा द्वारा पहली बार भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के नाम का जिक्र अपने वीडियो में किया है। यह वीडियो अलकायदा की भारतीय विंग द्वारा रिलीज की गई है, जिसमें अलकायदा ने कहा है कि अमेरिका, संयुक्त राष्ट्र, वर्ल्ड बैंक और नरेंद्र मोदी इस्लाम के दुश्मन हैं। इस वीडियो में अलकायदा ने धमकियां भी दी हैं। अलकायदा की भारतीय विंग के मुखिया आसिम उमर ने इस टेप में फ्रांस से बांग्लादेश तक का जिक्र किया है। साथ ही नरेंद्र मोदी को मुसलमानों का दुश्मन करार किया है।

al qaida
खुफिया एजेंसियों द्वारा इस मसले पर जांच शुरू कर चुकी है। वीडियो में अलकायदा के भारतीय उपमहाद्वीप के प्रमुख आसिम उमर की आवाज है। आतंकी ने कहा कि वर्ल्ड बैंक, आईएमएफ योजना, ड्रोन हमलें, चार्ली हेब्दो के लेख, यूएन चार्टर, मुफ्ती के उपदेश और मोदी द्वारा दिए गए भाषण के जरिए मुसलमानों के खिलाफ युद्ध चल रहा है। इस संगठन ने वीडियो में बांग्लादेश के चार ब्लॉगर्स की हत्या की जिम्मेदारी भी ली है। इन ब्लॉगर्स की हत्या 27 फरवरी को की गई थी।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Related Article

    No Related

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories