इस आतंकवादी की तलाश में जांच एजेंसियां
15 अगस्त आने में अभी महज कुछ ही दिन बाकि है। इसीलिए देश में आजादी की तैयारियां जोरों पर है लेकिन वहीं दूसरी ओर भारत की तमाम सुरक्षा एजेसिंयां को देश की सुरक्षा की चिंता सता रही है। आपको बता दे कि भारत की तमाम सुरक्षा एजेंसियां इस वक्त एक आंतकी की तलाश में जुटी हुई है। जांच एजेंसियों को अपने गोपनीय सूत्रों से जानकारी मिली हैं कि अबु इब्राहिम नाम का आंतकवादी भारत में छिपकर बैठा है। देश में किसी भी प्रकार का आंतकी हमला न हो इसलिए राष्ट्रीय जांच एजेंसी, इंटेलिजेंस ब्यूरों जैसी देश की तमाम सुरक्षा एजेंसियां सतर्क हो चुकी हैं और उसे ढूढने में जुट गई है।
कौन है अबु इब्राहिम ?
मीडिया रिपोर्ट के अनुसार अबु इब्राहिम बांग्लादेश के ढाका में हुए हमले का मास्टर माइंड है।
बांग्लादेश के सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार अबु इब्राहिम इस समय भारत में ही है और वह ’’बांग्लादेश की सीमा से लगे राज्यों में जिहाद छेड़ने की फिराक में है। एटीएस के एक अधिकारी ने बताया कि बांग्लादेश ने भारत से गुप्त सुचनाएं साझा की हैं।
अगर ढाका हमले का सरगना अबु इब्राहिम भारत में है तो उसे जल्द ही पकड़ लिया जाएगा।’’ अबु इब्राहिम पश्चिम बंगाल इलाके में एक इस्लामिक संगठन की स्थापना करना चाह रहा है। ये बात अबु ने खुद आईएस की मैग्जीन दाबिक के 14 संस्करण में कहीं थी। पश्चिम बंगाल, असम की पुलिस को इस आतंकी को ढूढने के लिए सुरक्षा एजेंसियों ने सर्च ऑपरेशन चलाने के लिए कहा है।