अमेरिका की रहने वाली यह खूबसूरत मॉडल इन दिनों सोशल मीडिया पर काफी हंगामा मचा रही है। वजह लड़की की खूबसूरती नहीं बल्कि उसकी आंखों के दो रंगों का होना है। जी हां.. इस युवती ने अपनी आंखों से सभी को दीवाना बना रखा है। सोशल मीडिया पर सारा मैकडैनियल नाम की इस युवती की तस्वीरें सभी को अपनी ओर आकर्षित बना रही है।
पेशे से मॉडल सारा इस खूबी के कारण इंस्टाग्राम पर काफी पॉपुलर हो रही हैं। लोग सारा की खूबसूरती से अधिक उसकी आंखों के रंगों को देखने के लिए उत्सुक हैं। सारा की एक आंख का रंग पीला तो दूसरी आंख हल्के नीले रंग की है।
पेशे से मॉडल सारा अपनी आंखों को लेकर इन दिनों काफी अचरज में है। वह कहती है कि मुझे यह देख अच्छा लग रहा है कि लोग मेरी आंखों को पसंद कर रहे हैं। सारा की फोटो खींचने वाले फोटोग्राफर ग्रेगोरियो कैंपोज का कहना है कि मैंने इस तरह की आंखें पहली बार देखी हैं। ये अजीब भले है, पर है बेहद सुंदर।