सोचिए मत, यह सच है…. असलियत की पेशेवर ‘मरमेड मेलिसा’ जो मछलियों के जैसे ही तैरती है और समुद्र के अंदर गोते मारती है। कई-कई दिनों तक मेलिसा केमैन द्वीप के गहरे पानी में मरमेड बनकर करतब दिखाती है।
करतब दिखाने के लिए वह जलपरी के रूप में आने से पहले वह अपनी बड़ी-सी मरमेड पूंछ पहनती है और उसके सहारे तैरती है। करतब दिखाने के लिए मेलिसा को कई बातों का सामना करना पड़ता है। उसे सिर्फ पूंछ का ही भार नहीं झेलना पड़ता, बल्कि कई बार तो उसे 20 फीट ऊंची लहरों का भी सामना करना पड़ता है।
कई बार तो समुद्री जानवरों और बड़ी मछलियों से अपनी जान बचाकर मेलिसा यह काम पूरा करती हैं। इतना ही नहीं कई बार समुद्री मछलियां मेलिसा को अपना भोजन समझ उस पर लिपटने की कोशिश भी करती हैं, लेकिन वह किसी तरह अपनी जान बचाकर निकल लेती हैं। सभी खतरों से निकल कर यह जलपरी अपना शौक पूरा करती हैं।