ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में हर चेहरे की पांच नकल भगवान ने बनाई है। मतलब हर शक्ल के पांच लोग दुनिया में हैं। आपकी शक्ल के भी 4 और चेहरे दुनिया के किसी न किसी कोने में जरूर होंगे। यह और बात है कि आपके आस-पास वह चेहरा नहीं होता है, तो आपको लगता है कि आपकी तरह केवल आप ही हैं।
आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी ना की एक ही जगह पर दो तरह के इंसान कैसे हो सकते हैं ? तो एक जगह ऐसी है जहां पर हर शक्ल के दो इंसान होते हैं। शायद हर कोई संशय की स्थिति में रहे कि कौन… आखिर कौन… है ? अगर आप सोचते हैं कि ऐसी कोई जगह हो नहीं सकती, तो आप गलत सोचते हैं।
हम जिस जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वहां हर चेहरे के दो इंसान हैं। मॉस्को में एक रेस्त्रां है, जहां हर शक्ल के दो इंसान हैं। रेस्त्रां का नाम है ट्विन स्टार। जी हां… इस रेस्त्रां में जितने भी वेटर और कर्मचारी रखे गए हैं, वे जुडवा होते हैं। रेस्त्रां में आने वाले ग्राहकों के लिए यह एक प्रकार का मनोरंजन होता है, जब वे हर शक्ल के दो इंसान देखते हैं।
फिल्म से ली प्रेरणा
रेस्त्रां की मालकिन खोडरकोवस्की के दिमाग में अपने आप में अनूठा इस प्रकार का रेस्त्रां खोलने का विचार कैसे आया इसकी कहानी बड़ी अनूठी है। 1964 में एक फिल्म आई थी सोवियत, जिसमें एक लड़की आइने में अपनी शक्ल देखकर अपने जुडवां अस्तित्व की कल्पना करती है। बाद में दोनों की कहानी अलग-अलग चलती है। इस फिल्म को देखकर ही अलेक्स के दिमाग में ऐसी कोई जगह बनाने का खयाल आया और उन्होंने ट्विन स्टार रेस्त्रां खोल लिया। यहां के सारे कर्मचारी जुड़वां रखे जाते हैं, जिन्हें ढूंढ़ना वास्तव में बहुत मुश्किल होता है, लेकिन क्योंकि इसकी खासियत यही है तो ढूंढ़ना तो है।