Wednesday, August 30th, 2017
Flash

एक रेस्तरां ऐसा… जहां सर्विस देते हैं जुडवां वेटर




Social

ऐसा कहा जाता है कि दुनिया में हर चेहरे की पांच नकल भगवान ने बनाई है। मतलब हर शक्ल के पांच लोग दुनिया में हैं। आपकी शक्ल के भी 4 और चेहरे दुनिया के किसी न किसी कोने में जरूर होंगे। यह और बात है कि आपके आस-पास वह चेहरा नहीं होता है, तो आपको लगता है कि आपकी तरह केवल आप ही हैं।

twin-stars-diner-restaurant-jumeaux-moscou

आपको यह जानकर हैरानी हो रही होगी ना की एक ही जगह पर दो तरह के इंसान कैसे हो सकते हैं ? तो एक जगह ऐसी है जहां पर हर शक्ल के दो इंसान होते हैं। शायद हर कोई संशय की स्थिति में रहे कि कौन… आखिर कौन… है ? अगर आप सोचते हैं कि ऐसी कोई जगह हो नहीं सकती, तो आप गलत सोचते हैं।

हम  जिस जगह के बारे में आपको बताने जा रहे हैं, वहां हर चेहरे के दो इंसान हैं। मॉस्को में एक रेस्त्रां है, जहां हर शक्ल के दो इंसान हैं। रेस्त्रां का नाम है ट्विन स्टार। जी हां…  इस रेस्त्रां में जितने भी वेटर और कर्मचारी रखे गए हैं, वे जुडवा होते हैं। रेस्त्रां में आने वाले ग्राहकों के लिए यह एक प्रकार का मनोरंजन होता है, जब वे हर शक्ल के दो इंसान देखते हैं।  

 

फिल्म से ली प्रेरणा

रेस्त्रां की मालकिन खोडरकोवस्की के दिमाग में अपने आप में अनूठा इस प्रकार का रेस्त्रां खोलने का विचार कैसे आया इसकी कहानी बड़ी अनूठी है। 1964 में एक फिल्म आई थी सोवियत, जिसमें एक लड़की आइने में अपनी शक्ल देखकर अपने जुडवां अस्तित्व की कल्पना करती है। बाद में दोनों की कहानी अलग-अलग चलती है। इस फिल्म को देखकर ही अलेक्स के दिमाग में ऐसी कोई जगह बनाने का खयाल आया और उन्होंने ट्विन स्टार रेस्त्रां खोल लिया। यहां के सारे कर्मचारी जुड़वां रखे जाते हैं, जिन्हें ढूंढ़ना वास्तव में बहुत मुश्किल होता है, लेकिन क्योंकि इसकी खासियत यही है तो ढूंढ़ना तो है।

Sponsored



Follow Us

Yop Polls

तीन तलाक से सबसे ज़्यादा फायदा किसको?

    Young Blogger

    Dont miss

    Loading…

    Subscribe

    यूथ से जुड़ी इंट्रेस्टिंग ख़बरें पाने के लिए सब्सक्राइब करें

    Subscribe

    Categories