एमी ने शेयर की रजनीकांत के साथ सेल्फी
रजनीकांत और अक्षय की आने वाली फिल्म एंथरिन 2.0 अपने एक्शन और साइंस फिक्शन को लेकर काफी चर्चा मे है। हाल ही में फिल्म में मुख्य भूमिका निभा रही एक्ट्रेस एमी जेक्सन ने रजनीकांत के साथ सेल्फी अपने टविट्र अकाउंट पर शेयर की हैं। ऐमी ने अपने टविट्र अकांउट पर फोटो शेयर करते हुए लिखा है कि वे बहुत खुश है कि उन्हे सुपरस्टार रजनीकांत के साथ सेल्फी लेने का मौका मिला। पहले ये कयास लगाए जा रहे है कि वे फिल्म 2.0 में एक रोबोट का किरदार निभाएंगी।
I don't think I've ever looked so happy on a photograph ? Rajiniji, I feel super honoured to be acting alongside you pic.twitter.com/MjbQtAOHNt
— Amy Jackson (@iamAmyJackson) April 16, 2016
|