करवा चौथे के खूबसूरत मौके पर रचाइये इस डिजाइन की मेंहदी….
करवा चौथ का तब तक अधूरा रहता है जब तक श्रृंगार में मेहंदी न हो। हाथों से उठती मेहंदी की महक शादीशुदा लाइफ में मिठास ला देती है। एक समय था जब घर पर मेहंदी की पत्तियों को पीस कर किसी पतली डंडी से हाथों पर सजाया जाता था। समय के साथ-साथ मेहंदी की डिजाइनों में क्रिएटिविटी बढ़ती जा रही है। तो इस खूबसूरत मौके में डिजाइनर मेहंदी की खूब धूम है। तो सोच क्या रही हैं 30 अक्टूबर को मौका है खास और दस्तूर भी है क्यों न इस बार करवा चौथ पर कुछ अलग व क्रिएटिव करके अपने दोस्तों में खास दिखें और अपने पिया को भी चौंका दें…..
<
>
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...