कर्मचारी देंगे बेहतर रिजल्ट वर्किंग टाइम हो 6 घंटे
क्या आप सोच सकतें है किसी आॅफिस के वर्कर को यदि 8 घंटे की जगह 6 घंटे की जाॅब मिल जाये। यानी उसका आॅफिस टाइम एक्सपेक्टेड टाइम से कम हो तो क्या वह कर्मचारी अपने काम में पहले से बेहतर प्रदर्शन कर पायेगा? एक रिसर्च के अनुसार यदि किसी कर्मचारी को 8 घंटे की जगह 6 घंटे का टाइम दिया जाये तो वह बेहतर प्रदर्शन करेगा। ये बाते एक रिसर्च के द्वारा सामने आयी है।
कर्मचारी रहते है खुश
टेक्नॉलॉजी स्टार्टअप्स के द्वारा किए गए एक रिसर्च में ये बातें सामने आई हैं कि वर्किंग टाइम सामान्य से कम होने पर कंपनी के वर्कर ना केवल अधिक खुश रहते हैं बल्कि इसके साथ ही उनके काम करने की क्षमता भी बढ़ती है। डेली मेल में छपी खबर के मुताबिक दिन में 6 घंटे काम करने पर कर्मचारियों में अधिक खुशी तो रहती ही है इसके साथ ही उनके काम करने की क्षमता में बढ़ोत्तरी भी होती है और उनका एनर्जी लेवल भी सामान्य से अधिक होता है।
इस रिसर्च के अंतर्गत स्वीडन की कंपनी के मालिकों ने पाया कि सामान्य से कम समय काम समय यानी दिन में 6 घंटे काम करने वाले कर्मचारियों का काम अधिक बेहतर होता है।
स्वीडन की एप डेवलपर कंपनी Filimundu के सीईओ Linus Feldt ने पास्ट कंपनी से कहा कि मेरा मानना है कि दिन में 8 घंटे काम करना किसी कर्मचारी के लिए उतना सफल नहीं होता है जितना कि कोई सोच सकता है। केवल इतना ही नहीं 8 घंटे वर्किंग टाइम को लेकर उन्होंने कहा कि किसी कर्मचारी के लिए एक टास्क पर 8 घंटे तक फोकस करना एक बड़ा चैलेंज होता है। अगर आपका स्टाफ खुश रहेगा तो आपकी कंपनी भी खुश रहेगी। आपको बता दें कि इस समय यूके में वर्कर औसतन 8.7 घंटे काम करते है जबकि फ्रांस में वर्कर्स का वर्किंग टाइम काफी कम होता है. फ्रांस में कर्मचारी एक दिन में औसतन 5.6 घंटे काम करते हैं।