कहीं आप भी तो नहीं करतीं ये स्किन केयर मिस्टेक
- - Advertisement - -
आप हमेशा ही हेल्दी और ग्लोइंग स्किन पाना चाहती हैं, लेकिन आप नहीं जानती कि अनजाने में आप कुछ ऐसी गल्तियां कर रही हैं, जिनसे आपकी स्किन अच्छी होने के बजाए रफ और ड्राय होती जा रही है। इसके लिए आपको स्किन केयर रूटीन में इन गल्तियों से बचना होगा। जानें कौन सी गलतियां आपकी स्किन को बना रही हैं ड्राय।
– वैसे तो हर रोज दिन में दो बार चेहरा धोना अच्छा होता है, पर ज्यादातर लड़कियां दिन में कई बार अपना चेहरा धोती हैं। इससे त्वचा का नेचुरल ऑयल निकल जाता है और त्वचा को एकस्ट्रा ऑयल प्रोड्यूस करना पड़ता है। जिससे कील-मुंहासे की समस्या पैदा होती है।
– शॉवर हमेशा ठंडे पानी से लेना चाहिए। पर अगर आपको ठंडे पानी की आदत नहीं, तो गुनगुना पानी लें। कयोंकि ज्यादा गर्म पानी से स्किन ड्राय हो जाती है।
– मेकअप चेहरा खूबसूरत बनाता है, लेकिन अगर इसे रात में रिमूव नहीं किया गया तो ये चेहरे पर दाग भी ला सकता है।
– गर्मी के दिनों में धूप से बचने के लिए तो आप सनस्क्रीन लोशन लगाते हैं, लेकिन अन्य मौसम में इसे अनदेखा करते हैं। अगर आप भी स्किन टैन, स्किन एजिंग से बचना चाहती हैं तो घर से बाहर निकलते वकत सनस्क्रीन जरूर यूज करें।
– महिलाएं मेकअप तो रोज करती हैं, पर उनके मेकअप ब्रश पर ध्यान नहीं देतीं। लगातार एक ही मेकअप ब्रश से मेकअप करने से उसमें मेकअप की परत जम जाती है। जो जर्म और बैकटीरिया को आसानी से अपनी तरफ खींचती हैं। इसलिए हर एक या दो महीने में ब्रश को गुनगुने पानी से साफ करें।
– बहुत सी महिलाओं को अपने स्किनटाइप की नॉलेज ही नहीं होती। इसलिए उन्हें ये भी पता नहीं होता कि उन्हें इस मेकअप की जरूरत है भी या नहीं। इसलिए अपनी स्किन टाइप के अनुसार ही प्रोडकट खरीदें।
– जिस तरह हर चीज की एकसपायरी डेट होती है, मेकअप प्रोडकट की भी एकसपायरी डेट होती है। लेकिन महिलाएं इसकी डेट चैक किए बिना ये इन्हें खरीद लेती हैं और सालों साल यूज करती रहती हैं। इससे आपकी स्किन ग्लो करने के बजाए मुरझा जाती है।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -