कई बार हम अपने वर्कप्लेस पर काम के दौरान कई गलतियां करते है। जो हमें पता भी नही होती है। वर्कप्लेस पर वर्क के दौरान हमारा शेडयूल काफी बिजी रहता है जिसमें इन गलतियों पर हमारा ध्यान भी नही जाता है। कभी-कभी हम यह भूल जाते हैं या जागरूक नहीं रहते कि अपने काम को लेकर हम किस तरह का अप्रोच रख रहे हैं और कार्यस्थल पर कैसे संबंध बना रहे हैं। अगर आप लापरवाह रहते हैं तो लंबे समय के लिए आपकी ये गलतियां आपके करियर के लिए नुकसानदायक है। इन 5 गलतियों से आपको कार्यस्थल पर बचना चाहिए।
- 1.मल्टी टास्किंग करें क्षमता के अनुसार-कभी-कभी अच्छा काम करने के चक्कर में काफी लोग ज्यादा और बहुत सारा काम एक साथ ले लेते है। और एक काम भी ढंग से नही कर पाते। जिसका खामियाजा डेडलाइन पर उन्हे भुगतना पढ़ता है। अगर आप एक समय में बहुत ज्यादा प्रोजेक्ट्स कर रहे हैं तो आप कुछ भी काम पूरा नहीं कर पाएंगे और अपनी प्राथमिकताओं पर ध्यान नहीं दे पाएंगे। एम्प्लॉयर्स ऐसे लोगों की तलाश में होते हैं जो कि काम की प्राथमिकता तय कर पाएं और डेडलाइन में पूरा कर पाएं। मीटिंग में भी आपको आपके सेलफोन या ईमेल्स का जवाब नहीं देना चाहिए। आपको दूसरे क्या कह रहे हैं इस पर ध्यान देना चाहिए।
- 2.नेता या विनम्र बनने की गलती न करें-शुरू-शुरू हम अच्छे बनने के चक्कर में बहुत ज्यादा विनम्र हो जाते हैं। जिसका खामियाजा बाद में हमें ही भुगतना पढ़ता है। हम सभी ऑफसि पॉलिटिक्स के बारे में जानते हैं लेकिन अगर आप इस खेल में ज्यादा शामिल हो गए तो आप कोई कर्मचारी की बजाए राजनेता ही लोग देखने लगेंगे। आपके सहकर्मी आपने ईष्र्या कर सकते हैं और आपको बहुत ज्यादा विनम्र बनने पर आपको नापसंद कर सकते हैं। आजकल लोग पारदर्शिता, खुलापन चाहते हैं। अगर आप रिश्तों में बहुत ज्यादा पॉलिटिकल होंगे तो लोग आपकी गलत इमेज मन में रखेंगे।
- 3.नापसंद काम की शिकायत- कई बार हो सकता है कि जो काम आपको दिये जा रहे है वो आपको नापसंद हो। और उन कामों में आपकी कोई रूचि ना हो। इसे लेकर आप आप आॅफिस में हैं या ऑनलाइन ट्विटिंग करते है। तो अपने काम के बारे में शिकायत न करें। अगर आप अपनी नौकरी को नापसंद करते हैं तो शिकायत की बजाए, नापसंद कामों के पहलू तलाशे और उनमें सुधार की कोशिश करें।
- 4.ना कहना भी जरूरी-कई बार आपकों ऐसे काम भी दियेे जा सकतें है। जिन्हे आप को करने के लिए ना करना पढ़े। ऐसे अवसरों पर अगर आपको वाकई लगता है कि आप उनक कामों को नही कर पायेंगे तो उनके लिए मना कर दे। क्योंकि अगर आपने हा की और अगर आप नही कर पाये तो इससे आपकी इमेज खराब होगी। इसलिए। ऐसे कमिटमेंट्स मत कीजिए, वरना आप अपनी साख खो बैठेंगे और लोग आप पर विश्घ्वास नहीं करेंगे।
- 5.मौके का फायदा लें-कई बार लोग अपनी जाॅब से इतना संतुष्ट होते है कि वे दूसरा कोई विकल्प अपने करियर के लिए नही रखते। उन्हे एक ही जाॅब में कप्फर्टेबल फील होता है। अगर आप अपने जॉब को पसंद भी करते हैं, तो भी आपके लिए आगे बढ़ने के स्कोप हो सकते हैं। अगर आप आत्मसंतुष्ट हो जाएंगे तो आपके लिए आगे बढ़ने के अवसर भी समाप्त हो जाएंगे।