कालका-शिमला ट्रैक पर 15 मई से चलेगी स्पेशल टॉय ट्रेन
विश्व धरोहर कालका-शिमला ट्रैक के रोमांचकारी सफर का सैलानियों का सपना 15 मई से पूरा होगा। जी हां, समर सीजन में पयर्टकों की भीड़ को देखते हुए रेल विभाग दो विशेष टॉय ट्रेन शुरू कर रहा है। करीब तीन माह तक सैलानी टॉय ट्रेन का लुत्फ उठा सकेंगे। टूरिस्ट चाहें तो बुकिंग पहले से ही करवा सकते हैं। इसके अलावा टिकट की तत्काल सुविधा भी उपलब्ध रहेगी। 15 जुलाई के बाद टूरिज्म सीजन कम हो जाता है, तब तक ट्रेनें जारी रहेंगी। मौजूदा वक्त में सामान्य छह ट्रेनें शिमला-कालका मार्ग पर दौड़ रही हैं।
1903 में बिछाए गए विश्व धरोहर शिमला-कालका रेलवे ट्रैक को लेकर देसी व विदेशी पयर्टकों में खासा आकर्षण है। प्राकृतिक सुंदरता से लबरेज इस ट्रेक पर मौजूद 103 सुरंगे सफर को रोमांचकारी और यादगार बनाने में कोई कसर नहीं छोड़तीं। डीआरएम अंबाला दिनेश कुमार के अनुसार इस बार भी ट्रेनों के किराए , डिपार्चर और डेस्टीनेशन में कोई बदलाव नहीं किया जा रहा है।
स्पेशल ट्रेन टाइमिंग-
स्पेशल ट्रेन सुबह 6:30 बजे कालका से चलेगी औ 11:30 पर शिमला पहुंचेगी। दूसरी स्पेशल दोपहर 12:35 पर कालका से चलेगी, करीब 7 बजे शिमला पहुंचेगी। इसमें तीन कैटगरी के लिए अलग-अलग किराए का प्रावधान है। जर्नल में 20 रूपए प्रति पैसेंजर, सैकंड क्लास 40 रूपए प्रति पैसेंजर और फस्र्ट क्लास का 245 प्रति पैसेंजर का किराया है।
|