किताब पढ़ते ही खुद को मेन कैरेकटर में महसूस करेंगे आप, कैसे, देखिए तस्वीरों में
जब भी कोई बुक लवर किताब पढ़ता है, तो वह खुद को एक मेन कैरेकटर के रूप में देखता है। टकसल वेनीटू एक बुक स्टोर है, जो किताबों को बेचने के लिए प्रिंट एड तैयार करता है। इसमें किसी भी किताब को पढ़ते समय व्यक्ति का चेहरा उसके कवर पेज पर नजर आएगा। ये पॉपुलेरिटी बढ़ाने का सबसे बेहतर आइडिया है। तस्वीरों में देखिए इस आइडिया की अनोखी झलक।
|