केजरी का पीएम पर हमला, कह रहे न काम करूंगा न काम करने दूंगा
आप सरकार के 21 विधायकों के संसदीय सचिव पद से संबधित बिल की फाइल राष्ट्रपति द्वारा लौटा दिए जाने पर दिल्ली के सीएम अरविंद केजरीवाल ने कड़ी प्रतिक्रिया दी और प्रधानमंत्री पर निशाना साधा। केजरीवाल ने आरोप लगाया है कि पीएम मोदी लोकतंत्र का आदर नहीं करते और आप से डरते हैं।
राष्ट्रपति प्रणव मुखर्जी द्वारा संसदीय सचिव के पद को लाभ के पद से बाहर रखने संबंधी विधेयक को मंजूरी देने से इंकार करने को लेकर आयोजित बैठक की केजरीवाल ने अध्यक्षता की। बैठक में कई आप नेताओं ने केंद्र की आलोचना की और कहा कि राष्ट्रपति ने मोदी सरकार की सिफारिश पर विधेयक खारिज किया। उन्होंने कहा कि मोदी जी का कहना है कि आप सभी घर पर बैठें। काम नहीं करें। केजरीवाल ने कहा कि विधायकों को आपूर्ति, जलापूिर्त, अस्पतालों व स्कूलों के संचालन पर गौर करने का काम दिया गया है। उन्होंने कहा कि न काम करूंगा और न काम करने दूंगा।
|