उत्तराखंड स्थित विश्वप्रसिद्ध केदारनाथ के कपाट इस साल नौ मई को श्रद्धालुओं के लिए खोल दिए जाएंगे। केदारनाथ के कपाट नौ मई को सुबह सात बजे श्रद्धालुओं के दर्शन के लिए खोलने का मुहूर्त निकाला गया है। यहां बता दें कि दस हजार की फीट से ज्यादा की ऊंचाई पर रूद्रप्रयाग जिले में स्थित केदारनाथ मंदिर के कपाट पिछले साल 13 नवंबर को श्रद्धाुलओं के लिए बंद कर दिए गए थे।
वहीं हिमालयी चारधाम से मशहूर सभी धामों के खुलने की तारीख भी घोषित हो चुकी है। चमाली जिले में स्थित बद्रीनाथ धाम के कपाट 11 मई को खुल रहे हैं वहीं उत्त्तरकाशी जिले में स्थित गंगोत्री और यमुनोत्री मंदिर के कपाट भी नौ मई को खुल जाएंगे।
ठंड के दौरान भारी बर्फबारी की चपेट में रहने के कारण चार धाम के कपाट हर साल अक्टूबर और नवंबर में बंद कर दिए जाते हैं, जो अगले साल अप्रैल मई में दोबारा खोले जाते हैं। चार धाम यात्रा को गढ़वाल हिमालय की आर्थिकी की रीढ़ माना जाता है। हर साल यहां करीब छह महीने तक चलने वाले यात्रा सीजन के दौरान देश -विदेश से लाखों श्रद्धालु और पर्यटक इन धामों में दर्शन करने पहुंचते हैं। हालांकि पिछले समय में नेचुरल डिजास्टर के चलते मंदिर में आने वालों की संख्या काफी कम दर्ज की गई थी, लेकिन राज्य सरकार को उम्मीद है कि केदारनाथ और उसके आसपास के क्षेत्रों में हुए पुनर्निमाण के बाद फिर से इस यात्रा की रौनक लौट आएगी।
|