कैप्टन कूल को आया गुस्सा, मैदान छोड़े गए बाहर
- - Advertisement - -
कटक। टीम इंडिया के कप्तान महेंद्र सिंह धोनी को कैप्टन कूल कहा जाता है। उन्हें शायद ही आपने कभी गुस्से में देखा होगा, लेकिन दूसरे टी20 मैच के प्रैक्टिस के दौरान धोनी ने अपना आपा खो दिया। जी हां दरअसल कटक में होने वाले दूसरे टी20 से पहले प्रैक्टिस सेशन के दौरान डीजे की म्यूजिक के कारण धोनी को तकलीफ हुई और वो बीच में ही प्रैक्टिस छोड़कर चले गए।
एक अंग्रेजी अखबार के मुताबिक, कटक के बाराबती स्टेडियम में प्रैक्टिस के लिए नेट पर उतरने के दौरान धोनी को काफी तेज डीजे की वजह से असहज स्थिति का सामना करना पड़ा। ऐसे में धोनी ने डीजे के पास साउंड को धीमा करने का संदेश भेजा, लेकिन डीजे ने उनकी बातों का अनदेखा कर दिया। इससे नाराज एमएस धोनी मैदान से बाहर चले गए।
जब इस मामले को लेकर उड़ीसा क्रिकेट के चीफ से बात की गई तो उन्होंने इसे महज एक घटना बताया और कहा कि सोमवार को मैच में कोई परेशानी नहीं होगी। टीम इंडिया के एक खिलाड़ी ने बताया कि डीजे सिर्फ साउंड टेस्ट कर रहा था इसलिए टीम की ओर से कोई शिकायत दर्ज नहीं की जाएगी। हालांकि धोनी इससे काफी परेशान हुए थे।
- - Advertisement - -
- - Advertisement - -