कैप्टन कूल माही का मस्ती टाइम!
टीम इंडिया के कैप्टन कूल यानी महेंद्र सिंह धोनी इन दिनों अपने खाली समय में मस्ती के मूड में नजर आएं। हाल ही में धोनी खाली समय में ड्राइविंग पर निकल पड़े और उन्होंने अपनी इन तस्वीरों को सोशल नेटवर्किंग साइट फेसबुक पर भी शेयर किया। आज हम आपको कैप्टन कूल के मस्ती टाइम की कुछ चुनिंदा तस्वीरे देखा रहे हैं कि कैसा होता है ‘कैप्टन कूल’ धोनी का मस्ती टाइम!
<
>
आपको बता दें कि धोनी को जिम्बाब्वे दौरे से आराम दिया गया है और उनकी जगह रहाणे को कप्तान बनाया गया है...
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...