कोचीन एयरपोर्ट बना विश्व का पहला सौर ऊर्जा से चलने वाला एयरपोर्ट
कोच्चि। भारत का अंतर्राष्ट्रीय हवाई अड्डा कोचीन विश्व का पहला पूरी तरह से सौर ऊर्जा से चलने वाला हवाई अड्डा बन गया है। इस हवाई अड्डे के सौर ऊर्जा से चलने के कारण इस पर होने वाले खर्चे में खासी कमी आएगी। केरल के मुख्यमंत्री ओमन चांडी ने मंगलवार सुबह हवाईअड्डे पर आयोजित एक कार्यक्रम में 12 मेगावाट सौर बिजली संयंत्र का उद्घाटन किया।
इस परियोजना को बॉश एनर्जी एंड बिल्डिंग साल्यूशंस ’बीईबीएस’ की टीम द्वारा तैयार किया गया है। इस योजना के तहत कार्गो कॉम्प्लेक्स के पास करीब 45 एकड़ में 46,150 सोलर पैनल लगाए गए है। इससे एयरपोर्ट को रोजाना 50-60 यूनिट बिजली मिलेगी और वह अपनी बिजली आपूर्ति को पूरा करेगा।
तीन लाख मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड को रोकेगी सौर ऊर्जा
एयरपोर्ट द्वारा सौर ऊर्जा के इस्तेमाल से पर्यावरण पर कितना असर पड़ेगा इसे समझने के लिए सीधे तौर पर यह जानना ही काफी होगा कि आने वाले 25 साल में कोयला आधारित पावर प्लांट में बिजली बनाने की प्रक्रिया के दौरान निकलने वाले 3 लाख मैट्रिक टन से भी ज्यादा के कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को यह सौर ऊर्जा रोकेगी। 3 लाख मैट्रिक टन कार्बन डाइऑक्साइड उत्सर्जन को रोकना 30 लाख पेड़ लगाने के बराबर है।
- - Advertisement - -