कोई टॉप या ड्रेस चुनते समय, नेकलाइन को समझना और ये समझना कि कौनसी नेकलाइन आपको सूट करेगी बहुत ज़रूरी है. नेकलाइन आपके पूरे लुक को बना या बिगाड़ सकती है. एक सही नेकलाइन आपके शेप को उभारेगा और आपको खूबसूरत दिखाएगा. पर अगर आप गलत नेकलाइन चुनती हैं तो इसे एक बहुत बड़ी गलती समझा जाएगा. हम आपको बताएंगे अलग-अलग नेकलाइन्स के बारे में, जिन्हें आप अपनी रोज़ की ज़िंदगी में पहना जा सकता है. जानिए आपके लिए कौनसा सही है

बोट नेक – एक बोट नेक, bateau नेक या सबरीना नेकलिन के नाम से भी जाना जाता है. जो आपके कॉलरबोन के ऊपर से होते हुए एक कंधे से दूसरे कंधे तक जाता है. नेकलाइन की इस स्टाइल को अपना नाम पुराने दिनों की सेलर शर्टस से मिला है – जी हां जिनपर चौड़ी व्हाइट और नेवी स्ट्राइप्स होती थी. लंबी और लंबी गर्दन वाली औरतों को इस नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करना चाहिए. अगर आपका बॉडी टाइप आवरग्लास है और आप थोड़ी भारी भी हैं तो आपको बेशक इसे ट्राय करना चाहिए.

वन शोल्डर – इस नेकलाइन के बारे में दिलचस्प बात है इनकी एसिमिट्री. जहां एक तरफ का कंधा खुला रहता है, थोड़ी मात्रा में स्किन शो करते हुए. ये सारा ध्यान पहनने वाले की गले की तरफ खींचता है. सुंदर कॉलरबोन, लंबी गर्दन और नाज़ुक कंधों वाली औरतों के लिए ये नेकलाइन है एक पर्फेक्ट ऑप्शन.

वी-नेक – जैसा कि इसके नाम से ही पता चलता है कि इसके शेप आपकी चेस्ट तक V के आकार में होता है. ये शायद सबको सूट ना करे. Hourglass बॉडी शेप वाली विमिन पर ये सबसे अच्छा लगता है. भारी उपरी हिस्से वाली औरतों को भी इस तरह की नेकलाइन पहननी चाहिए स्लिम दिखने के लिए. इस तरह की नेकलाइन को पहनने का एक शानदार तरीका है इस शेप के स्वेटर के नीचे से एक कॉलर वाली शर्ट पहनना.
टर्टल नेक – टर्टल नेक आमतौर पर फिटिंग वाले स्वेटर्स या स्किवीज़ में देखे जाते हैं. ये राउंड होता है और इसमें गले को कवर करता हुआ ट्यूबूलर कॉलर होता है. अगर आप दुबली-पतली और स्ट्रट फिगर वाली हैं तो इस तरह की नेकलाइन के साथ एक्सपेरिमेंट करें.
काउल नेक – काउल नेक वो नेकलाइन है जो एक अनस्ट्रकचर्ड और बेडौल टर्टल नेक की तरह लगता है और कॉलरबोन के नीचे ड्रेप होता है. ये ज़्यादातर छोटी और लंबी, दोनों तरह की ही स्लीव्ज़ वाले टॉप्स और स्वेटर्स पर देखा जाता है. कॉलर का फॉल आउटफिट के फैब्रिक पर डिपेंड करता है. एक सही शेप पाने के लिए, आउटफिट ऊन, cashmere, अंगोरा, शिफॉन या जॉर्जेट का बना होना चाहिए.

स्कूप नेक – स्कूप नेक क्र्यू नेक से मिलता जुलता ही होता है, बस उसके मुकाबले थोड़ा और चौड़ा और नीचे की तरफ थोड़ा और गहरा होता है. हालांकि स्कूप नेक की गहराई अलग-अलग हो सकती है पर इसका जेनरल शेप सेमी-सर्कल या U-शेप्ड होता है. ये दोनों ही काफी मिलते-जुलते हैं और टी-शर्ट्स से लेकर ईवनिंग गाउन्स तक हर चीज़ में देखे जा सकते हैं. लंबी गर्दन और ऐपल-शेप्ड बॉडी वाली औरतों के लिए इस तरह की नेकलाइन है बिलकुल पर्फेक्ट.
क्र्यू नेक – क्र्यू नेक अकसर उन शर्ट्स और स्वेटर में देखा जाता है जिसमें कॉलर नहीं होता है और राउंड शेप में होता है. अगर आप क्र्यू नेक टी-शर्ट पहन रही हैं, आप इसे लेयर कर सकती हैं एक शर्ट के साथ. अगर आप क्र्यू नेक स्वेटर पहन रही हैं, तो पहनिए एक सिंपल ब्लेज़र. जिन औरतों को डबल चिन की प्रॉब्लम है और जिनके चेहरे गोल हैं, उन्हें इस तरह की नेकलाइन अवॉइड करनी चाहिए.
Share This Story
ताजा अपडेट के लिए Youthens News के Facebook को लाइक करे...