क्रिएटिव है तो करें ग्राफिक डिजाइनिंग
- - Advertisement - -
आप रोज अखबारों में वेबसाईट पर, रोड़ पर और भी बहुत सी जगह अलग अलग चीजो का प्रचार देखते होंगे। जो की आपको काफी अच्छे लगते होंगे। लेकिन आपमें से काफी लोग ऐसे होंगे जो काफी क्रिएटिव होंगे और उन्हे उन डिजाइन को देखकर लगता होगा कि वे भी और अच्छा कर सकते है। अगर आप क्रिएटिव है और आपको लगता है आप कुछ नया कर सकतें है तो आप ग्राफिक डिजाइनिंग की दुनिया में अपना करियर बना सकतें है। विजुअल और ग्राफिक आर्ट का इन दिनों इस्तेमाल बहुत बड़ गया है इसीलिए यहां संभावनाएं भी अधिक हैं।
क्रिएटिव है तो ही इस फील्ड का चुनाव करें
ग्राफिक डिजाइनर का काम अपने क्लाइंट के लिए कुछ यूनिक और नए आइडिए डेवलप करना होता है जिससे उनके प्रोडक्ट को और उनके संस्थान को लोग जान सके। और क्लाइंट के प्रोडक्ट तथा संस्थान को पहचान मिल सके। इस काम के लिए क्रिएटिविटी सबसे पहली जरूरत है। इसके अलावा, इंडस्ट्री के ट्रेंड्स की पूरी जानकारी, ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में नए सॉफ्टवेयर्स की जानकारी, प्रोफेशनल अप्रोच और काम को समय पर पूरी करने की योग्यता होनी भी जरूरी है।
कोर्स
ग्राफिक डिजाइन के क्षेत्र में आज तमाम तरह के कोर्स मौजूद हैं। फाउंडेशन कोर्स से लेकर चार साल तक के डिग्री कोर्स उपलब्ध हैं। योग्यता के रूप में स्टूडेंट्स को 12वीं पास होना जरूरी है. ग्रेजुएट और पोस्ट ग्रेजुएट के बाद भी कई डिप्लोमा एवं पीजी डिप्लोमा कोर्स कराए जाते हैं.
बैचलर इन फाइन आर्ट्स
पोस्ट ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
ग्रेजुएट डिप्लोमा इन डिजाइन
विजुअल कम्युनिकेशन डिजाइन
एडवरटाइजिंग ऐंडविजुअल कम्घ्यूनिकेशन
एप्लाइड आर्ट्स ऐंड डिजिटल आर्ट्स
प्रिंटिंग ऐंड मीडिया इंजीनियरिंग
प्रमुख संस्थान
नेशनल इंस्टीट्यूट ऑफ डिजाइन, अहमदाबाद
इंडस्ट्रियल डिजाइन सेंटर, आईआईटी, मुंबई
डिपार्टमंट ऑफ डिजाइन, आईआईटी, गुवाहाटीग्
यहां मिलेगी नौकरी
अगर ग्राफिक डिजाइनिंग के क्षेत्र में करियर की बात की जाए, इसके लिए रोजगार की काफी संभावनाए है बस जरूरत है तो क्रिएटिविटी की। आपके नए आइडिए नई क्रिएटिविटी आपको आपको शिखर पर पहुंचा सकतें है। आज वैसे भी हर छोटी से बड़ी चीजो के लिए डिजाइनर्स की आवश्यकता होती है क्योकि किसी भी प्रोडक्ट का पैकेट का डिजाइन ही उसे ग्राहको की नजर में लाता है।
आजकल ग्राफिक डिजाइनर को वेबसाइट, एडवरटाइजिंग एजेंसी, किताबे, पत्रिकाएं, पोस्टर्स प्रोडक्ट पैकेजिंग सोशल मीडिया इत्यादि जगहो पर बहुत मांग है।
- - Advertisement - -