क्रिकेट जगत के सबसे महंगे कोच बनेंगे शास्त्री?
दुनिया के सबसे ज्यादा पेमेंट पाने वाले क्रिकेट कोच बनेंगे शास्त्री, सालाना मिलेंगे 7 करोड़
मुंबई। भारतीय क्रिकेट टीम के डायरेक्टर रवि शास्त्री को बांग्लादेश दौरे के बाद टीम का कोच बना दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई इस संबंध में फैसला कर चुका है और औपचारिक ऐलान टीम के बांग्लादेश दौरे से आने के बाद कर दिया जाएगा। सूत्रों के मुताबिक, टेस्ट कप्तान विराट कोहली ने कहा कि वे शास्त्री को बतौर कोच ड्रेसिंग रूम में देखना चाहते हैं, जिसके बाद अधिकारियों ने नए कोच की तलाश बंद कर दी है। एक अंग्रेजी वेबसाइट के मुताबिक, बोर्ड शास्त्री के साथ सात करोड़ रूपए प्रति वर्ष का करार करेगा। इसके साथ ही यह पूर्व क्रिकेटर क्रिकेट की दुनिया का सबसे मंहगा कोच बन जाएगा।
माना जा रहा है कि बीसीसीआई ने नए कोच की तलाश बंद कर दी है और शास्त्री को यह जिम्मेदारी देने का मन बना लिया है। पूर्व कोच डंकन फ्लेचर का कार्यकाल खत्म होने के बाद से यह पद खाली पड़ा हुआ था।
इतिहास के सबसे मंहगे कोच
भारतीय टीम को कोच पदक के लिए बीसीसीआई, शास्त्री को करीब सात करोड़ रुपये का सालाना भुगतान करेगा। इस तरह शास्त्री भारतीय क्रिकेट के इतिहास के सबसे मंहगे कोच बन जाएंगे। हालांकि बांग्लादेश दौरे के बाद बीसीसीआई और शास्त्री के बीच चर्चा का एक दौर और होगा। यह बातचीत संभवत: शास्त्री के मुआवजा पैकेज से जुड़ी होगी। शास्त्री ने भारतीय टीम का कार्यभार संभालने के अपनी मीडिया प्रतिबद्वताओं को छोड़ दिया है। पूर्व कप्तान का बीसीसीआई के साथ बतौर टीवी कमेंटेटर करीब सालाना चार करोड़ रुपये का अनुबंध था, जो पूर्व कोच डंकन फ्लेचर (4.2 करोड़ रुपये सालाना) से थोड़ा ही कम था। शास्त्री बतौर कोच एक मिलियन से ज्यादा पाने वाले दुनिया के पहले क्रिकेटर कोच बन जाएंगे।
बंद कर दी कोच की खोज
बांग्लादेश के खिलाफ फातुल्लाह टेस्ट से पहले शास्त्री ने मीडिया के सामने साफ कहा था कि भारतीय टीम को अब मुख्य कोच की कोई जरूरत नहीं है। शास्त्री के कोच बनने की इच्छा के साथ ही बोर्ड ने भी कोच की तलाश बंद कर दी है। सूत्रों के मुताबिक, बीसीसीआई बड़े पदों के बीच टकराव से बचना चाहता था, इसलिए उसकी योजना टीम डाइरेक्टर और मुख्य कोच के पद को एक कर शास्त्री को हेड कोच बनाने की है। माना जा रहा है कि अगले महीने होने वाले जिम्बाब्वे दौरे से पहले शास्त्री के साथ करार कर लिया जाएगा।
शास्त्री की बड़ी उपलब्धियां
* टीवी कमेंटेटर के रूप में रवि शास्त्री ने बीसीसीआई के साथ चार करोड़ का करार किया था।
* टीम डायरेक्टर के रूप में शास्त्री को हर साल 6 करोड़ रुपए दिए जा रहे हैं।
* अब तक किसी देश ने अपने क्रिकेट कोच को 1 मिलियन डॉलर यानी करीब 6.4 करोड़ रुपए से ज्यादा का भुगतान नहीं किया है।
* 2011 में टीम इंडिया के कोच बने फ्लेचर को हर साल 4.2 करोड़ रुपए का भुगतान किया गया था। |
- - Advertisement - -