खाप पंचायत ने दिया फरमान, कापड़ी का करो सिर कलम
मुंबई। डायरेक्टर विनोद कापड़ी की फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ पर रिलीज होने से पहले ही विवाद खड़ा हो गया है। यह फिल्म उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर में रिलीज नहीं होगी क्योंकि वहां खाप पंचायतों ने इसकी स्क्रीनिंग न करने की चेतावनी दे दी है।
फिल्म के डायरेक्टर विनोद कापड़ी ने खुद इस बाद का दावा किया है कि फिल्म वहां बैन हो गई है। बताया जा रहा है कि खाप ने फिल्म को रिलीज नहीं होने देने की बात भी कही है।
खाप पंचायत का फरमान
उत्तर प्रदेश के मुजफ्फरनगर के भैंसी गांव में खाप पंचायत ने विनोद कापड़ी का सिर कलम करने का फरमान सुनाया है। खबरों के मुताबिक खाप पंचायत ने फरमान सुनाया है कि जो कोई विनोद कापड़ी का सिर कलम करके लाएगा, उसे 51 भैंस इनाम के रूप में दी जाएंगी।
विनोद कापड़ी की इस फिल्म में प्रेम विवाह और खाप पंचायत का मुद्दा उठाया गया है। गांव के लोगों का कहना है कि फिल्म में खापों की गरिमा पर सवाल उठाए गए हैं। फिल्म में कई ऐसी बातें हैं, जो खाप की छवि खराब कर रही हैं। इसलिए फिल्म के खाप पंचायत वाले सीन हटा देने चाहिए।
विनोद कापड़ी का दावा
पत्रकार से निर्देशक बने विनोद कापड़ी ने दावा किया कि मनोरंजन कर अधिकारी ने सिनेमाघर मालिकों को ‘एहतियात बरतने और फिल्म को लेकर योजना ना बनाने’ की सलाह दी है। ‘मिस टनकपुर’ उनकी पहली फिल्म है और यह न्याय-व्वस्था पर एक सामाजिक व्यंग्य है।
कापड़ी का कहना है कि, ‘यह बहुत ही अफसोसजनक है। कोई मेरी फिल्म दिखाना चाह रहे सिनेमाघरों को तोड़फोड़ की धमकी कैसे दे सकता है, जो कि एक सामाजिक व्यंग्य है? यह खाप को मिले अधिकारों का दुरुपयोग है।
फिल्म ‘मिस टनकपुर हाजिर हो’ में अन्नू कपूर, ओमपुरी, राहुल बग्गा, रवि किशन और संजय मिश्रा जैसे कलाकारों ने अभिनय किया है।
- - Advertisement - -