बेडरूम दुनिया की वो जगह है जहां हम अपने सुकून भरे पल बिताते हैं। एसे में अगर बेडरूम लुक बोरिंग हो और पैंट कुछ खास न हो तो बेडरूम में भी अच्छा नहीं लगता। तो इसके लिए हम आपको कुछ खास और खूबसूरत बेडशीट के बारे में बताने जा रहे हैं जिससे आप अपने बेडरूम को स्टाइलिश लुक दे सकते हैं।
आजकल फैशन जगत में डिजीटल प्रिंट का काफी चलन है। जैसे-डिजीटल कुर्ते, टॉप, टीशर्ट, सलवार सूट। बेडशीट में भी इनको खूबसूरत अंदाज में देखने को मिल रही हैं। अगर आप चाहे तो इस डिजीटल प्रिंट की बेडशीट के लिए ला सकते हैं।
हॉट सीजन में कॉटन के बेडशीट्स अच्छे होते हैं, जबकि सर्दियों में आप सिल्क, सैटिन, लिनेन आदि को आप बेडरूम में सजा सकती हैं और रूम में अपने सुकून और प्यार भरे पलों को खास बना सकते हैं।
आप अपनी पसंद के अनुसार ब्राइट या लाइट कलर के एनिमल, फ्लोरल, ग्राफिक्स डिजाइन्स या राजस्थानी प्रिंट वाले बेडशीट खरीद सकते हैं।
बेडशीट खरदीते वक्त यह ध्यान रखें कि इसकी लंबाई और चौडाई इतनी होनी चाहिए कि इसे गद्दे के अंदर मोडना आसान हो। अगर आप कॉटन बेडशीट खरीदने का बन बना रहे हैं, तो साइज मापते समय इस बात का खास ध्यान रखें कि कॉटन धोने के बाद थोडा सिकुड जाता है। कॉटन बेडशीट में आपको कई वैरायटी मिल जाएगी, जैसे-प्योर कॉटन, मिक्स कॉटन, नॉन-रिंकल कॉटन।
इसी तरह डेली यूज के लिए रिंकल फ्री बेडशीट उपयुक्त होते हैं, क्योंकि इन्हें घर पर आसानी से धोया जा सकता है।